Seema Haider Pakistan: पाकिस्तान से अपने प्यार के लिए बॉर्डर पार कर आई सीमा हैदर को लेकर एक और बड़ा खुलासा हुआ है. बताया गया है कि अक्सर चर्चाओं में रहने वाली सीमा हैदर के चाचा पाकिस्तान आर्मी में ट्रेनिंग देते हैं. साथ ही ये भी दावा किया जा रहा है कि सीमा हैदर ने भी ट्रेनिंग कैंप में कई दिनों तक ट्रेनिंग ली थी. एक कथित ऑडियो क्लिप के हवाले से दावा किया जा रहा है. फिलहाल सोशल मीडिया पर ये खबर खूब वायरल है. 


ऑडियो क्लिप में दावा
दरअसल ये ऑडियो सीमा हैदर के पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर के वकील की तरफ से वायरल किया जा रहा है. वकील ने दावा किया है कि सीमा हैदर का पाकिस्तान में भी एक बॉयफ्रेंड था. इसी शख्स ने उन्हें सूचना दी है कि सीमा हैदर ने कई दिन आर्मी ट्रेनिंग कैंप में गुजारे हैं. इसी कैंप में सीमा के चाचा भी ट्रेनिंग देने का काम करते हैं. 


सीमा हैदर पर आरोप
सीमा हैदर को लेकर पाकिस्तान से ये भी दावा किया जा रहा है कि ट्रेनिंग की भनक किसी को भी नहीं लगती थी. जो रिक्शा सीमा हैदर को छोड़ने आता था, उसका भी फिलहाल कोई अता पता नहीं है. ये भी दावा किया गया है कि सीमा हैदर को कई भाषाओं का ज्ञान है और वो लगातार सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती है. इस दावे और ऑडियो क्लिप के बाद एक बार फिर सीमा हैदर पर पाकिस्तानी जासूस होने के आरोप लग रहे हैं. हालांकि हम इस ऑडियो क्लिप की पुष्टि नहीं करते हैं.


वकील ने दी सफाई
हालांकि ऐसी तमाम खबरें सामने आने के बाद सीमा हैदर के वकील एपी सिंह सामने आए और उन्होंने कहा कि इन बातों में कोई सच्चाई नहीं है. वकील ने कहा कि सीमा हैदर की पहले से जांच चल रही है, अगर चाहें तो एनआईए से भी जांच करवा ली जाए. वहीं सीमा हैदर ने भी इस मामले को लेकर अपने पहले पति पर ही आरोप लगाए हैं. सीमा ने कहा है कि वो किसी भी तरह की जांच में सहयोग के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.