Pakistan Seema Haider: पाकिस्तान से आई सीमा हैदर और सचिन के कई वीडियो सोशल मीडिया वायरल हुए हैं. इस दौरान एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक महिला सचिन को लेकर ढ़ेर सार सवाल पूछ रही थी. वह महिला सचिन की पड़ोसन बताई जा गई थी, जिसके वीडियो को खूब देखा गया था. उस वीडियो पर लोगों ने तरह-तरह के कमेंट भी किए थे. अब सीमा ने अपनी उस पड़ोसी के सवाल का जवाब दिया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. बता दें कि नेपाल के रास्ते भारत में आने वाली सीमा हैदर बीते कुछ दिनों से चर्चाओं में बनी हुई हैं.
झींगुर सा सचिन के सवाल पर सीमा का जवाब
सचिन की पड़ोसन का जो वीडियो वायरल हुआ था उसमें उन्होंने कहा था कि आखिर ऐसा क्या है उस सचिन में? जिसका जवाब देते हुए सीमा ने कहा 'अगर मेरी नजर से देखेंगे न तो यहां सबसे सुंदर सचिन है, प्यार की नजर ऐसी ही होती है'. उन्होंने आगे कहा कि पाकिस्तान में उनकी दो दोस्त थी, उन्होंने सीमा से पूछा कि उन्होंने सचिन में ऐसा क्या देखा? बच्चा सा तो लगता है. इसपर सीमा ने अपनी दोस्त को जवाब दिया कि तुम लोगों को लगता होगा, मेरी नजर से देखो क्या सचिन?
यूजर्स करने लगे कमेंट
इस वीडियो के वायरल होने के बाद यूजर्स लगातार कमेंट कर रहे हैं. इस वीडियो पर एक यूजर ने लिखा 'सीमा हमें पता है प्यार अंधा है'. वहीं एक और यूजर ने कमेंट किया 'प्यार की कोई उम्र नहीं होती'. इस वीडियो पर अधिकतर यूजर्स ने पड़ोस वाली महिला की बातों को रिपीट किया है. बता दें कि नेपाल के रास्ते अवैध तरीके से भारत में एंट्री करने वाली सीमा से यूपी एटीएस ने पूछताछ भी किया था. जिसके बाद उनके पाकिस्तानी एजेंट होने के भी चर्चाएं होने लगी थी. बता दें कि बीते दिन सीमा के डांस का वीडियो भी जमकर वायरल हुआ था. उनके पाकिस्तान में डांस करने के वीडियो भी बीते दिनों खूब वायरल हुए थे.
ये भी पढ़ें: Video: पेड़ की पत्तियां खाकर पेट भर रहा शेर, लोग बोले- सावन का महीना... शेर भी खाए घास..., IFS ने बताई सच्चाई