Seema Haider News: बीते कुछ दिनों से सीमा हैदर सुर्खियों में बनी हुई हैं. नेपाल के रास्ते भारत में एंट्री करने वाली सीमा हैदर के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं. इस बीच स्वतंत्रता दिवस को लेकर सीमा हर-घर तिरंगा अभियान में शामिल हुईं और अपने पति सचिन के साथ नोएडा में तिरंगा फहराया. इस दौरान वह तिरंगे के रंगों की साड़ी पहने नजर आईं. वहीं अब एक दूसरा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें सीमा पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाती नजर आ रही हैं. इससे पहले उन्होंने तिरंगा फहराने के दौरान हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे भी लगाए थे.


सीमा हैदर ने लगाए 'पाकिस्तान मुर्दाबाद' के नारे


बता दें कि इससे पहले सीमा हैदर ने अपने वकील एपी सिंह की मौजूदगी में घर के छत पर तिरंगा फहराया था. जहां आसपास घर के लोग भी अपने-अपने छत पर इकट्ठा होकर इस अभियान का हिस्सा बने थे. अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें सीमा माता की चुनरी सिर पर बांधकर बच्चों के साथ 'पाकिस्तान मुर्दाबाद' और 'हिंदुस्तान जिंदाबाद' के नारे लगाती नजर आ रही हैं.






सीमा की गोद में एक छोटी बच्ची नजर आ रही है वह भी पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगा रही है. इस दौरान वहां और भी लोग जमा होकर नारेबाजी करते नजर आ रहे हैं.


इससे पहले सीमा ने फहराया था तिरंगा


बता दें कि पाकिस्तानी सीमा हैदर को लेकर बीते कुछ दिनों से कई खबरें सामने आई है. इतना ही नहीं सीमा हैदर के डांस के कई वीडियो भी बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं. इससे पहले रविवार को सीमा हैदर ने भारत माता की जय के नारे भी लगाए थे.


सीमा और सचिन के कई वीडियो वायरल होने के बाद उन्हें फिल्म में डेब्यू करने का ऑफर भी मिला, जिसके बाद सीमा के वकील ने कहा था कि उन्होने बॉलीवुड से मिले ऑफर को ठुकरा दिया है. सीमा साल 2019 में PUBG गेम खेलते हुए सचिन के संपर्क में आई, जिसके बाद दोनों में बातचीत बढ़ने लगी.


ये भी पढ़ें:  रेलवे स्टेशन पर पत्नी ने पति को गिराकर कूटा... सीने पर बैठकर दनादन बरसाने लगी थप्पड़, Video Viral