Video: 'अगर नरेंद्र मोदी जैसे पीएम होते तो पाकिस्तान की...', सीमा हैदर ने खोल डाली पड़ोसी देश की पोल, देखें वीडियो
Seema Haider Video: सीमा हैदर ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी जमकर तारीफ की. इतना ही नहीं, सीमा ने पाकिस्तान के हालात पर भी अभी प्रतिक्रिया दी.
Seema Sachin First Karwa Chauth: पाकिस्तान से भारत आईं सीमा हैदर ने पहली बार पति सचिन के साथ उनके घर करवा चौथ का त्योहार मनाया. इस खास अवसर पर एबीपी न्यूज ने उनसे खास बातचीत की. सीमा ने बताया कि पाकिस्तान में उन्होंने कभी ऐसा त्योहार नहीं मनाया. सचिन ने इस त्योहार को स्पेशल बना दिया है. सीमा हैदर ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी जमकर तारीफ की. इतना ही नहीं, सीमा ने पाकिस्तान के हालात पर भी अभी प्रतिक्रिया दी.
सीमा ने कहा कि आज अगर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसे होते तो पाकिस्तान की हालत ऐसी नहीं होती. इतना ही नहीं, सीमा ने पीएम मोदी को रियल हीरो भी बताया. सीमा ने कहा कि भगवान की तस्वीर के साथ मैं पीएम मोदी की तस्वीर भी अपने पास रखती हूं. वह रियल हीरो हैं. सीमा हैदर ने पीएम मोदी की तारीफ कर कहा कि उनके जैसा प्रधानमंत्री मिलना मुश्किल है.
सीमा को सचिन ने गिफ्ट में दी ये चीज
सीमा पिछले दो साल से करवा चौथ का व्रत रख रही हैं. हालांकि यह पहला मौका है जब वह सचिन के साथ ये त्योहार मना रही हैं. खास बात ये है कि सचिन भी उनके साथ व्रत रख रहे हैं. सीमा ने बताया कि सचिन ने ही उन्हें करवा चौथ के बारे में बताया था और इस त्योहार को कैसे मनाना है, ये भी उन्होंने ही बताया था. सीमा ने खुलासा किया कि वह पहले ही सचिन को अपना पति मान चुकी थीं. सीमा और सचिन को अपने यूट्यूब चैनल से पहली सैलरी भी मिली है. सचिन ने इस सैलरी से सीमा को मंगलसूत्र गिफ्ट किया है. सीमा ने इस खास मौके पर पति सचिन के पैर छुए और उनका आशीर्वाद भी लिया.
ये भी पढ़ें-