Video: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले सीमा हैदर ने गाया 'राम आएंगे' भजन, वीडियो खूब हो रहा है वायरल
Seema Haider Sings Ram Ayenge: इसी बीच सोशल मीडिया पर पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. जिसमें वह भगवान राम के लिए भजन गाती हुईं दिखाई दे रही है.
![Video: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले सीमा हैदर ने गाया 'राम आएंगे' भजन, वीडियो खूब हो रहा है वायरल Seema Haider sings 'Ram Aayenge' bhajan video went viral on social media Video: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले सीमा हैदर ने गाया 'राम आएंगे' भजन, वीडियो खूब हो रहा है वायरल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/20/940f924efc78af2bd97a0e818ef8f0c51705755429146907_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
इसी महीने अयोध्या में 22 तारीख को राम लला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होने जा रहा है. जिसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत देश की कई बड़ी हस्तियां अयोध्या पहुंचेगी. श्रद्धालुओं में राम मंदिर को लेकर काफी उत्साह है. देश के लाखों श्रद्धालु इस दिन के लिए अयोध्या जाना चाहते हैं. सोशल मीडिया पर भी भगवान राम और राम मंदिर को लेकर खूब चर्चाएं हो रही है. इसी बीच सोशल मीडिया पर पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. जिसमें वह भगवान राम के लिए भजन गाती हुईं दिखाई दे रही है.
सीमा हैदर ने गाया 'राम आएंगे'
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में सीमा हैदर बड़े ही सुरीले अंदाज में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के पहले भगवान राम के लिए भजन गाती हुईं दिखाई दे रहीं हैं. मशहूर सिंगर विशाल मिश्रा द्वारा और पायल देव द्वारा गाया गया राम आएंगे भजन सोशल मीडिया पर खूब चल रहा है. सीमा हैदर भी इस वीडियो में यह भजन गाते हुए दिखाईं दे रही हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस वीडियो को @scribe_prashant नाम के यूजर ने पोस्ट किया हैं. जिसे अब तक 15 हजार के करीब बार देखा जा चुका है.
Inka alag chal rha hai bhaiya… pic.twitter.com/klKDGtXB6D
— Prashant Kumar (@scribe_prashant) January 19, 2024
लोग कर रहे हैं मजेदार कमेंट
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे सीमा हैदर द्वारा गाए गए राम भजन पर लोगों द्वारा खूब प्रतिक्रियाएं दी जा रही हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है 'बड़े दिनों बाद भाभी की याद आयी,अब लगे हाथ झींगुर भाभी का कॉमेंट भी देख लेना चाहिए.'वहीं एक और यूजर ने कमेंट किया है 'क्या उन्होंने बैकग्राउंड में योगी आदित्यनाथ की फोटो लगा रखी है.' एक और यूजर ने कमेंट किया 'सारा खेल भारतीय नागरिकता पाने के लिए.'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)