Trending Video: पाकिस्तान से एक महिला सीमा हैदर अवैध तरीके से भारत में घुसी और फिर भारत की ही होकर रह गई. फिलहाल सीमा नोएडा में अपने भारतीय पति सचिन मीणा के साथ रह रही है, उसके चार बच्चे हैं जो उसके पहले पति गुलाम हैदर से हैं और अब सीमा अपने पांचवे बच्चे को जल्द ही जन्म देने जा रही है जो कि उसके दूसरे पति सचिन का है.
इन सब के बीच अब सीमा का नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें सीमा हैदर अपने पेट में पल रहे बच्चे की नटखट हरकतें बताती दिखाई दे रही है. हालांकि सीमा पहली बार मां नहीं बन रही हैं, लेकिन फिर भी उनके पेट में जिस तरह से छोटा सचिन लात मार रहा है उसे देखकर वो हैरान हुए जा रही हैं.
सीमा के पेट में किक मार रहा छोटा सचिन!
सोशल मीडिया हाल ही में वायरल हो रहे वीडियो में पाकिस्तान से भाग कर आई सीमा हैदर अपने होने वाले बच्चे की अलामतें बयान करती दिखाई दे रही है. सीमा का कहना है कि छोटा सचिन अभी से उनके पेट में लात मारकर उन्हें परेशान कर रहा है, जिसके बाद ये वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो गया है और गजब की सुर्खियां बटोर रहा है. लोग वीडियो को लेकर अलग अलग चर्चाओं में बंट गए हैं. वीडियो में सीमा हैदर घर की छत पर खड़े होकर अपने चाहने वालों को अपने होने वाले बच्चे की शरारतें बताती दिखाई दे रही है. इस दौरान सीमा का बेबी बंप साफ तौर पर दिख रहा है और कयास लगाए जा रहे हैं कि बहुत जल्द लोगों को खुशखबरी सुनने को मिलेगी.
सीमा ने इसी महीने किया था प्रेग्नेंसी का ऐलान
सीमा हैदर वो महिला जो अपनी मोहब्बत में पाकिस्तान की सरहद को पार करके अपने महबूब सचिन के पास आ गईं. ऐसे में सीमा हैदर की प्रेग्नेंसी को लेकर उनसे ज्यादा उत्साह उनके चाहने वालो में हैं. प्रेगनेंसी की अफवाहों का बाजार गर्म है और सीमा ने इस बार खुद इसकी पुष्टि कर दी है. लेकिन इसी साल अगस्त में भी सीमा हैदर को लेकर प्रेगनेंसी की अफवाहें उड़ी थीं, जिसमें सीमा हैदर के बेबी बंप वाला फोटो खूब वायरल हुआ था. जिसके बाद उनके फैंस को काफी निराशा हुई थी.
यह भी पढ़ें: 'मेरा बॉयफ्रेंड दिल्ली पुलिस में है...' सीट को लेकर दिल्ली मेट्रो में हुआ कलेश, वीडियो वायरल
पिछले चार बच्चों ने किक नहीं मारा क्या, बोले यूजर्स
वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किए जाने के बाद से लेकर अब तक कई लोगों ने देखा है तो वहीं हजारों लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा.....आपके पहले भी तो चार बच्चे हैं. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा... सचिन की तरह ही ये भी शरारती होगा.
यह भी पढ़ें: 'माना कि तेरी दीद के काबिल नहीं हूं मैं...' मनमोहन सिंह ने संसद में सुषमा स्वराज को कुछ इस अंदाज में दिया था जवाब