जब से सीमा हैदर (Seema Haider) पाकिस्तान छोड़कर भारत आई हैं, तब से ही वह लगातार सुर्खियों का हिस्सा बनी हुई हैं. सीमा और उनके पति सचिन आए दिन सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं. इस कपल को भारतीय लोगों ने जितना प्यार दिया है, उतना ही ट्रोल भी किया है. यहां तक कि खुद सचिन के पड़ोसियों ने भी दोनों को खूब खरी-खरी सुनाई है. हालांकि इसके बावजूद दोनों हंसी-खुशी से एक दूसरे के साथ रह रहे हैं. सीमा को भारत आए एक लंबा वक्त गुजर चुका है. लेकिन फिर भी लोगों ने उनसे एक सवाल करना अभी तक नहीं छोड़ा है और वह सवाल यह है कि "आखिर उन्होंने सचिन में ऐसा क्या देखा".


कई भारतीय लोगों ने तो यह सवाल किया ही, साथ ही साथ पाकिस्तान के कुछ लोगों ने भी सीमा पर यह सवाल दाग दिया. हालांकि सीमा कई बार यह कह चुकी हैं कि वह सचिन से बेहद प्यार करती हैं और इसी प्यार के चलते उन्होंने भारत आने का फैसला किया था. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो हाल ही में बीते एशिया कप का बताया जा रहा है. इस वीडियो में एक पाकिस्तान शख्स और एक भारतीय महिला साथ में बैठे नजर आ रहे हैं. 



शख्स ने कहा- सचिन में क्या देखा?


वीडियो में शख्स भारतीय महिला से यह सवाल करता हुआ नजर आ रहा है कि "क्या भारत में हुस्न और नौजवानों की कमी थी, जो सीमा को सचिन ही मिला." उसने आगे पूछा कि सीमा ने सचिन में क्या देखा? क्या है सचिन में? बता दें कि ये कोई पहला शख्स नहीं है, जिसने सीमा से यह सवाल किया है. इससे पहले भी कई लोग सीमा की चॉइस पर सवालिया निशान लगा चुके हैं. हालांकि सीमा को अब इन सब बातों से फर्क नहीं पड़ता. अब वह सचिन और अपने 4 बच्चों के साथ खुशहाल जिंदगी जी रही हैं. सीमा ने भारतीय संस्कृति को पूरी तरह से अपना लिया है. वह भारत में मनाए जाने वाले हर त्योहार को खुशी से सेलिब्रेट करती हैं. 


ये भी पढ़ें: कार्टून कैरेक्टर से ऐसा प्यार हुआ कि लाखों रुपये खर्च कर 'डॉल' से कर ली शादी, ये है ऐसा करने की वजह