Couple Kiss in Park During Exercise Video: अच्छी सेहत के लिए एक्सरसाइज करना काफी फायदेमंद होता है. कहा जाता है कि सुबह-सुबह ताजी हवा में अगर आप एक्सरसाइज करें तो फिट रहते हैं. वर्कआउट का ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे देखकर आप कहेंगे कि सिर्फ सेहत के लिए ही नहीं लव लाइफ के लिए भी एक्सरसाइज फायदेमंद है. दरअसल, सोशल मीडिया पर एक सीनियर कपल का वर्कआउट करने के दौरान रोमांस करने का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें कपल पुशअप और पुलअप करते हुए किस करता हुआ नजर आता है. वीडियो में उनका अंदाज देखकर आप कायल हो जाएंगे.


कपल ने इस अनोखे अंदाज में किया पुशअप- पुलअप और किस
वीडियो में महिला व पुरूष दोनों एक साथ ही वर्कआउट कर रहे हैं. शख्स दो पाइप के ऊपर पुशअप मार रहा है और उनकी पार्टनर पुल अप की पोजिशन में है. एक्सरसाइज के दौरान  कपल एक दूसरे को किस करते हुए नजर आ रहे है.


दरअसल, जैसे ही शख्स पुशअप करते हुए नीचे आता है वह अपनी पार्टनर को किस कर लेता है. दोनों को एक दूसरे को किस करते हुए देख आसपास के लोग भी काफी खुश नजर आ रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है आस-पास भी कुछ लोग एक्सरसाइज कर रहे हैं और कुछ लोग टहल भी रहे हैं. कपल के इस अंदाज को लोग रुक-रुक कर देख भी रहे हैं और हंस भी रहे हैं. आप भी देखिए कपल का यह शानदार वर्कआउट किस.


देखें वीडियो: 






वीडियो पर लोग कर रहे मजेदार कमेंट्स
वायरल हो रही वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर शेयर की गई है. वीडियो के कैप्शन में लिखा है, 'जो कपल साथ में वर्कआउट करते हैं, वह साथ रहते हैं.' वीडियो पर लोग 'कपल गोल' जैसे मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं.


यह भी पढ़ें: Watch: चिड़ियाघर में जू कीपर ने मगरमच्छ को दिलाया गुस्सा, बड़ी मुश्किल से बची जान