Visakhapatnam Viral Video: विशाखापत्तनम में बुधवार को एक ऑटो-रिक्शा और ट्रक की टक्कर में सात स्कूली बच्चे घायल हो गए. संगम शरत थिएटर चौराहे पर हुई यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. तेज रफ्तार ऑटो-रिक्शा ने नियंत्रण खो दिया और ट्रक से जा टकराया. तिपहिया वाहन पलट गया, जिससे बच्चे सड़क पर गिर गए. सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं, इस वीडियो के सामने आने कै बाद इस भयवाह हादसे का अंदाजा लगाया जा सकता है. 


जानकारी के अनुसार, तेज रफ्तार ऑटो-रिक्शा ने नियंत्रण खो दिया और ट्रक से जा टकराया. तिपहिया वाहन पलट गया, जिससे बच्चे सड़क पर गिर गए. इसके बाद राहगीर घायलों की मदद के लिए दौड़े और उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. इस घटना का वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है. पीटीआई ने भी इस घटना का वीडियो शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि इस हादसे के बाद ट्रक घटनास्थल से करीब 100 मीटर दूर जाकर रुका. 






 


लोगों ने दिया ऐसा रिएक्शन


इस भीषण हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने चालक और क्लीनर को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. हालांकि, सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण करने के बाद, पुलिस ने कहा कि टक्कर ऑटो-रिक्शा चालक की लापरवाही के कारण हुई. इस वीडियो पर लोग अब जमकर अपना रिएक्शन भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'किसी ने भी घायल लोगों की मदद नहीं की.' एक और यूजर ने लिखा, 'इतनी बड़ी लापरवाही कैसे हो सकती है.' वहीं, एक यूजर ने लिखा, 'भयावह वीडियो.'


ये भी पढ़ें-