Omaha Hail Storm: भारी ओलावृष्टि से बुरी तरह प्रभावित हुआ शहर, सड़क हुई जलमग्न, देखें Video
Omaha Hail Storm: अमेरिका के ओमाहा शहर का एक वीडियो सामने आया है. भारी ओलावृष्टि और तेज बारिश ने शहर की कई सड़कों को जलमग्न कर दिया है.
Hail Storm And Rain In Omaha: भारी ओलावृष्टि (Hail Storm) ने अमेरिका के ओमाहा शहर (Omaha Ciyt) की तस्वीर बिल्कुल बदल कर रख दी है. ओलावृष्टि ने पूरे क्षेत्र में भारी तबाही मचाई है. ऐसी तबाही जो वहां के लोगों ने कई सालों बाद देखी है.
भारी ओलावृष्टि और बारिश (Heavy Rain) के कारण हर तरफ सिर्फ पानी ही पानी दिखाई दे रहा है. शहर के कई हिस्स जलमग्न हो चुके हैं. जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. इसी को दिखाता एक वीडियो भी सामने आया है.
नदी बन गई सड़क!
सोशल मीडिया (Social Media) के जरिए सामने इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि सड़क पूरी तरह से जलमग्न हो चुकी है. सड़क (Road) को स्थानीय लोग अब नदी (River) कहने लगे हैं. पहली नजर में वीडियो को देखें तो सड़क एक नदी जैसी ही लगती है. सड़क पर चलने वाले वाहनों को इससे काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.
तूफान ने पूरे शहर को किया प्रभावित
7 जून को आए तेज तूफान (Storm) ने नेब्रास्का (Nebraska) के ओमाहा शहर को बुरी से प्रभावित किया है. तूफान के बाद आई तेज बारिश और ओलावृष्टि ने समस्याओं को कई गुणा तक बढ़ा दिया है. सोशल मीडिया पर सामने आए इस वीडियो को जिमी जॉनसन ने अपने मोबाइल से रिकॉर्ड किया. जिमी ने क्षेत्र के हालात वीडियो के जरिए दिखाने की कोशिश की.
मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
बता दें कि स्थानीय राष्ट्रीय मौसम सर्विस (Local National Weather Services) ने मंगलवार को 75 मील प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की आशंका जताई है. साथ ही ओलावृष्टि और तेज बारिश के लिए भी मौसम विभाग ने चेतावनी जारी कर दी है. मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिन मौसम इसी तरह से खराब रहेगा.
ये भी पढ़ें- गरीब को नहीं मिलता किसी का सहारा! देखिए आंखें नम कर देने वाला ये Viral Video
ये भी पढे़ं- हाय गर्मी! स्कूटी की सीट पर शख्स ने बना दिया Dosa, वीडियो देख रह जाएंगे हैरान