पहले की अपेक्षा इन दिनों क्रिकेट एक जेंटल मैन गेम बन कर उभर रहा है. बीते कुछ समय में क्रिकेट के मैदान पर प्रतिद्वंदी खिलाड़ियों के साथ स्लेजिंग और एक दूसरे को उकसाना अब खत्म होता दिख रहा है. वैसे बीते समय में ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान दोनों ही टीमों को स्लेजिंग के लिए जाना जाता रहा है. फिलहाल अब ऐसा देखने को कम ही मिलता है, जब एक टीम के खिलाड़ी दूसरी टीम के खिलाड़ियों से उलझते हों.


हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच लाहौर में चल रहे तीसरे टेस्ट के दौरान डेविड वार्नर और पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी के बीच थोड़ा गतिरोध देखा गया. जिसे लेकर सोशल मीडिया पर तेजी से मीम्स बनाए जा रहे हैं. वायरल हो रहे वीडियो में शाहीन अफरीदी को बॉलिंग करने के बाद तेजी से डेविड वार्नर के पास आकर उन्हें घुरते हुए देखा जा रहा है. जिसके बाद दोनों ही प्लेयर हंसते नजर आ रहे हैं. जिसे लेकर अब सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई है.






दरअसल यह घटना पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन के आखिरी ओवर के दौरान हुई है. जिस दौरान ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेविड वार्नर और पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी के बीच थोड़ा गतिरोध देखा गया. जिसे लेकर सोशल  मीडिया पर नेटिजन्स ने  क्रिकेटरों के बीच इस पल को वायरल मीम में बदल दिया.


फिलहाल डेविड वार्नर और शाहीन अफरीदी के बीच दिख रहा यह गतिरोध ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के तीसरे ओवर में हुआ और यह दिन की आखिरी गेंद थी. आखिरी ओवर शाहिन को दिया गया था, ओवर की आखिरी गेंद पर वार्नर को डिफेंस करते देखा गया. जिसके बाद शाहिन तेजी से वार्नर की ओर भागते नजर आए और वार्नर भी थोड़ा आगे बढ़ते दिखे. जिसके बाद दोनों को एक दूसरे को घूरते देखा गया, जिसके बाद जब दोनों की नजरें मिली तो वार्नर को मुस्कुराते देखा गया.






















इसे भी पढ़ेंः
बाइक पर हैरतअंगेज ढंग से स्टंट करता दिखा शख्स, रोंगटे खड़े कर देगा वीडियो


ऊंचाई से गिरने के बाद भी बिल्ली को नहीं आई एक भी खरोंच, वीडियो देख दंग रह जाएंगे आप