मेरठ में हुआ 'शाही निकाह'! दूल्हे पर हुई 2.56 करोड़ रुपये की बारिश, वायरल हो रहा वीडियो
Viral Video: निकाह में दूल्हे को 2.5 करोड़ रुपये केश दिया गया तो वहीं जूते चुराई के लिए 11 लाख रुपये नेग दिया गया. इसके अलावा बताया गया कि कई सारे सूटकेस में कैश भरकर लाया गया था.
Trending Video: आमतौर पर शादी ब्याह में तोहफे और दहेज देने का रिवाज है. साल के इस सीजन में देश में करीब 48 लाख शादियां होनी है और अब शादियों के रुझान आने शुरु हो गए हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया जा रहा है कि मेरठ के एक निकाह में दूल्हे को 2.5 करोड़ रुपये कैश दिया गया तो वहीं जूते चुराई के लिए 11 लाख रुपये नेग दिया गया. इसके अलावा बताया गया कि कई सारे सूटकेस में कैश भरकर लाया गया था. मेरठ में हुए इस शाही निकाह का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
मेरठ में हुआ शाही निकाह
उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में हाल ही में हुए एक शानदार निकाह समारोह ने सुर्खियां बटोरी हैं, जहां दहेज के रूप में 2.5 करोड़ रुपये नकद दिए जाने की खबरें सामने आई हैं. यह शाही निकाह न केवल अपनी भव्यता बल्कि भारी-भरकम दहेज को लेकर भी लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. निकाह में हजारों मेहमानों की मौजूदगी के बीच खर्च और नकदी का यह मामला लोगों के बीच सोशल इंपैक्ट और कानूनी बहस का मुद्दा बन गया है. रिपोर्ट्स के अनुसार, दहेज में नकद राशि के साथ-साथ कीमती गहने, और कई सारे लग्जरी आइटम दिए गए.
View this post on Instagram
2.5 करोड़ की बारिश, 11 लाख का नेग
दरअसल, वायरल हो रहे वीडियो में देखा गया कि मेरठ में हुए निकाह में दूल्हे पर ढेर सारे नोटों की बरसात की गई. मेरठ में हुए 'शाही निकाह' में दूल्हे पर हुई पैसों की बारिश में 2.56 करोड़ रुपये लुटा दिए गए. इस निकाह में 2.5 करोड़ से ज्यादा दूल्हे को ,11 लाख जूता चुराई, कई सूटकेसों में भरकर कैश लाया गया. यह घटना ऐसे समय में सामने आई है जब दहेज प्रथा के खिलाफ सख्त कानूनों और जागरूकता अभियानों के बावजूद इस कुप्रथा पर पूरी तरह लगाम नहीं लग पाई है. सामाजिक कार्यकर्ता इसे कानून का उल्लंघन और महिलाओं के अधिकारों के खिलाफ बताते हुए इसकी कड़ी निंदा कर रहे हैं. कमेंट बॉक्स में यूजर्स भी इसे गलत करार दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें: लड़की ने चलती ट्रेन की छत पर डांस कर किया हैरान, खूब वायरल हो रहा है वीडियो
आपस में बंटे यूजर्स
वीडियो को शेयर किए जाने के बाद से अब तक 4 लाख 60 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं 15 हजार से ज्यादा बार वीडियो को लाइक किया गया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...इसने तो अंबानी को भी पीछे छोड़ दिया. एक और यूजर ने लिखा....दहेज प्रथा जहर है, इसे खत्म करो. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...सरकारी नौकरी और जमीनें देखने वाले लड़की वालों को भी रोको.
यह भी पढ़ें: डिवाइडर से टकराकर 'देसी सुपरमैन' बना स्कूटी सवार, बोलेरो के बोनट पर ऐसे की लैंडिंग