Cheese Dishes of the World: दुनिया के सबसे अमीर और ताकतवर लोगों की लिस्ट तो हम सभी ने देखी ही होगी. फिलहाल इन दिनों भारत यूजर्स के लिए एक लिस्ट सबसे खास बन गई है. जिसमें स्वाद के लिए 7 भारतीय डिश को टॉप 50 में जगह मिली है. इतना ही नहीं टॉप 10 लिस्ट में किसी दूसरे देश के बजाए सिर्फ भारत की दो डिशेज को लिस्ट किया गया है.
दरअसल टेस्टएटलस की ओर से एक लिस्ट जारी की गई है. जिसमें विश्व के सर्वश्रेष्ठ पनीर व्यंजनों को शामिल किया गया है. ऐसे में इस लिस्ट में भारत का एकतरफा बोलबाला नजर आ रहा है. दरअसल अपने खान-पान और मसालेदार खानों के लिए भारत की दुनियाभर में एक अलग पहचान है. ऐसे में सोशल मीडिया पर सामने आई लिस्ट में भारत की शाही पनीर को तीसरा स्थान मिला है. जिसे देख हर कोई काफी खुश नजर आ रहा है.
टॉप 50 में 7 भारतीय डिश
इतना ही नहीं पनीर से बनी सर्वश्रेष्ठ डिश में चौथे स्थान पर भी भारत के पनीर टिक्का ने कब्जा किया है. वहीं इस लिस्ट में दुनिया के 50 सर्वश्रेष्ठ पनीर डिशेज को शामिल किया गया है. इसके अलावा 24 वें स्थान पर मटर पनीर, 30 वें स्थान पर पालक पनीर, 31 वें स्थान पर साग पनीर, 40 वें स्थान पर कढ़ाई पनीर तो 48 वें स्थान पर पनीर मखनी को जगह मिली है. ऐसे में इस लिस्ट में सबसे ज्यादा भारतीय डिशेज को जगह मिली है.
लिस्ट देख खुश हुए भारतीय यूजर्स
फिलहाल भारतीय डिशेज को चखने के बाद से ही कई विदेशी शेफ उनके दीवाने हुए हैं. ऐसे में पनीर से बनी भारतीय डिशेज को इस तरह से दुनिया में मिली अलग पहचान को देख भारतीय फैंस सोशल मीडिया पर खुश नजर आ रहे हैं. टेस्टएटलस की इस लिस्ट को सोशल मीडिया पर काफी सराहा जा रहा है. भारतीय फैंस अपनी पसंदीदा पनीर डिश को इस लिस्ट में देख अपने प्यारे रिएक्शन दे रहे हैं.