Video: 'मेरे लड्डू गोपाल को चोट लग गई है, इलाज कर दो...', एंबुलेंस से मूर्ति लेकर अस्पताल पहुंचा युवक
Shahjahanpur Video: इस अद्भुत नजारे को देखने के लिए अस्पताल के अंदर भारी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई. ये घटना शाहजहांपुर के खुटार सीएचसी की बताई जा रही है.
![Video: 'मेरे लड्डू गोपाल को चोट लग गई है, इलाज कर दो...', एंबुलेंस से मूर्ति लेकर अस्पताल पहुंचा युवक shahjahanpur devotee reached hospital with idol of laddu gopal for treatment emotional video goes viral Video: 'मेरे लड्डू गोपाल को चोट लग गई है, इलाज कर दो...', एंबुलेंस से मूर्ति लेकर अस्पताल पहुंचा युवक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/27/97f696236f3c3c1d240fd8aacc38d8831711545523633208_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Viral Video: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में श्रद्धा और भक्ति का अनोखा मामला सामने आया है, यहां एक भक्त लड्डू गोपाल को एंबुलेंस से अस्पताल लेकर पहुंचा. युवक लड्डू गोपाल को चोट लगने की बात कहकर इलाज करने की मांग कर रहा था. भक्त रो रोकर कह रहा था कि डॉक्टर साहब प्लीज मेरे लड्डू गोपाल जी का इलाज कर दो. इसके बाद डॉक्टर ने भगवान की मूर्ति का प्रतीकात्मक रूप से इलाज भी किया. भगवान के प्रति भक्ति का यह वीडियो अब इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है.
इस अद्भुत नजारे को देखने के लिए अस्पताल के अंदर भारी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई. ये घटना खुटार सीएचसी की बताई जा रही है. डॉक्टरों ने भक्त को समझाने की पूरी कोशिश की, लेकिन शख्स इस बात पर अड़ा रहा कि लड्डू गोपाल को तत्काल इलाज दिया जाए. इसके बाद डॉक्टरों ने लड्डू गोपाल का प्रतिकात्मक रूप से इलाज किया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह शख्स सहारनपुर जिले के खुटार थाना क्षेत्र स्थित सुजानपुर गांव का रहने वाला रिंकू है.
इस वजह से लड्डू गोपाल को लगी चोट
एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, खुटार के सरकारी अस्पताल के चिकित्सक डॉक्टर अंकित वर्मा ने बुधवार को मीडिया को बताया कि रिंकू मंगलवार शाम को 108 सेवा की एंबुलेंस से लड्डू गोपाल को लेकर खुटार के सरकारी अस्पताल पहुंचा था. अस्पताल पहुंचे ही रिंकू फूट-फूट कर रोने लगा. रिंकू ने बताया कि वह शाम को लड्डू गोपाल को स्नान करा रहा था, तभी वह उसके हाथ से छूटकर गिर गए, जिससे उन्हें चोट लग गई. अस्पताल के अंदर का ये वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं, आसपास के क्षेत्र में भी इस घटना की खास चर्चा है.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें-
Video: अपनी समझदारी से कछुआ नहीं बना मगरमच्छ का शिकार, शिकारी के चंगुल से यूं बचाई जान
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)