शारदा यूनिवर्सिटी के बाहर छात्रों के बीच हुआ दंगल, आपस में भिड़े कई गुट- वीडियो वायरल
Sharda University Fight Video: शारदा यूनिवर्सिटी में कुछ छात्र मिलकर आपस में जमकर मार कुटाई कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर शारदा यूनिवर्सिटी के इन छात्रों की मारपीट का वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
![शारदा यूनिवर्सिटी के बाहर छात्रों के बीच हुआ दंगल, आपस में भिड़े कई गुट- वीडियो वायरल sharda university students fights with each other video goes viral on social media शारदा यूनिवर्सिटी के बाहर छात्रों के बीच हुआ दंगल, आपस में भिड़े कई गुट- वीडियो वायरल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/24/9268c779ad85b28d1674bc3f82c9d4af1729754892953907_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sharda University Fight Video: कॉलेज यूनिवर्सिटी में लोग पढ़ने के लिए जाते हैं. लेकिन बहुत से छात्र वहां पढ़ाई छोड़कर बाकी सब कामों में ज्यादा इंवॉल्व होते हैं. कई बार अपने कॉलेज यूनिवर्सिटी में लड़ाई झगड़े की वीडियो देखी होंगी. अलग-अलग कारणों से छात्रों के गुट आपस में लड़ने लगते हैं. कई बार बात हाथापाई पर आ जाती है.
जहां जमकर लात घूंसे चलते हैं. ऐसा ही कुछ देखने को मिल रहा है. इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियों में जहां शारदा यूनिवर्सिटी में कुछ छात्र मिलकर आपस में जमकर मार कुटाई कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर शारदा यूनिवर्सिटी के इन छात्रों की मारपीट का वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
छात्रों ने आपस में की मारपीट
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में ग्रेटर नोएडा में शारदा यूनिवर्सिटी के कुछ छात्र आपस में मार पिटाई करते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में दिखाई दे रहा है की बहुत से छात्र यूनिवर्सिटी के बाहर के पार्किंग एरिया में एक दूसरे पर जमकर लात उनसे बरसा रहे हैं.
यह भी पढ़ें: मिया खलीफा के लिए बुजुर्ग ने रखा करवा चौथ का व्रत, वीडियो हो रहा वायरल
वहीं आसपास खड़े हुए बाकी छात्र इन छात्रों की लड़ाई का लुत्फ उठा रहे हैं. कोई भी इन छात्रों के बीच हो रही लड़ाई को रोकने की कोशिश नहीं कर रहा है. वीडियो को दूर खड़े किसी छात्र ने अपने फोन में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया.
ग्रेटर नोएडा - नॉलेज पार्क कोतवाली एरिया की शारदा यूनिवर्सिटी के बाहर छात्रों के दो गुटों में हुई हाथापाई ,चले लाठी-डंडे।
— Siddharth Agarwal 🇮🇳 (@siddharth2596) October 23, 2024
वीडियो वायरल#shardauniversity#greaternoida pic.twitter.com/0lcw1jKYc5
यह भी पढ़ें: दिवाली के रुझान आना शुरू! शख्स ने सुतली बम से कर दिया ऐसा कारनामा, देखकर हैरान रह जाएंगे आप
पुलिस ने शुरू कर दी मामले की जांच
वीडियो ग्रेटर नोएडा की शारदा यूनिवर्सिटी के गेट नंबर 4 के बाहर का बताया जा रहा है. जहां छात्रों के दो गुट आपस में हिंसक झड़प कर रहे हैं. जिसे लेकर यूनिवर्सिटी की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है. लड़ाई किस वजह से शुरू हुई, कौन से छात्र इसमें शामिल थे. हालांकि मामले में नॉलेज पार्क पुलिस को अब जांच सौंप दी गई है. पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस ने जानकारी दी है कि जल्द ही इसके लिए जिम्मेदार छात्रों को पकड़ के कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें: इसे कहते हैं असली यारी! हर हफ्ते मिलकर बियर पार्टी करते हैं 6 दोस्त, 56 सालों से चल रहा है ये सिलसिला
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)