Trending: जो लोग एक के बजाय दो कुत्ते (Dogs) हैं उन्हें भलीभांति उनकी आदतों के बारे में पता होता है जिससे वो दोनों के बीच के अंतर को बता सकते हैं हालंकि दूसरे लोग यही समझते हैं कि एक ही नस्ल का होने की वजह से इनकी आदतें भी अमूनन एक जैसी ही होंगी जबकि ऐसा नहीं होता है. इसी बात को इस वीडियो के जरिए बताने की कोशिश की गई है जो देखने में बहुत ही मजेदार है.
इंस्टाग्राम पर शेयर किए इस वीडियो में एक आदमी अपने दो गोल्डन रिट्रीवर कुत्तों को दिखाता है और बताता है कि कैसे ये एक दूसरे से बिलकुल अलग हैं. वीडियो की ओपनिंग क्लिप में आदमी एक गेंद को फेंकता है तो पहला कुत्ता तेज़ी से उस गेंद को लपक लेता है. दोबारा जब यही गेंद दूसरे कुत्ते के ऊपर फेंकी जाती है तो उसको कोई फर्क नहीं पड़ता, ना ही वो कोई दिलचस्पी लेता है और ये आराम से एक आलसी कुत्ते की तरह लेटा रहता है.
वीडियो देखें:
वीडियो है मजेदार
वीडियो को इंस्टाग्राम पेज Golden_chappy पर पोस्ट किया गया है, जो चैप्पी और गिली नाम के दो गोल्डन रिट्रीवर डॉग्स का अकाउंट है. इस वीडियो पर शुरुवात में एक टेक्स्ट भी इंसर्ट किया गया है जिसमें लिखा है "चैप्पी और गिली के बीच अजीब मतभेद," (funny differences between Chappy & Gilly).दोनों कुत्तों के बीच का ये अंतर वीडियो को अत्यधिक रोचक बना देता है.
यूज़र को ये कुत्ते आए पसंद
वीडियो को इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए जाने के बाद वीडियो 40 हजार से अधिक व्यूज़ मिल चुके हैं. इस मजेदार वीडियो को 3020 यूजर्स ने लाइक किया है और कुछ यूजर्स ने इस वीडियो पर अपनी मजेदार टिप्पणी (commmet) भी दी है. एक यूजर ने लिखा, " ये बिलकुल मेरे दोनों पालतू की तरह हैं." एक दूसरे यूजर ने लिखा, " मुझे इनके ये अंतर बहुत पसंद आए."
इसे भी पढ़ें:
Watch: गोल्डन रिट्रीवर कुत्ता बना मास्टरशेफ, रेस्तरां जैसा बनाया खाना