Watermelon Design Video: दुनियाभर में कई प्रकार के हुनरमंद भरे पड़े हैं. इनके टैलेंट को देख लोगों के होश उड़ जाते हैं. जहां कुछ लोग कचरे और कबाड़ का इस्तेमाल कर नए-नए क्राफ्ट बना रहे हैं. वहीं ऐसे भी लोग हैं जो फलों और सब्जियों को काफी बारीकी से काटकर नए-नए डिजाइन (Design On Fruits And Vegetables) बना देते हैं. 


हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल हुआ है. इस वीडियो में आप एक शख्स को तरबूज पर गजब की नक्काशी करते हुए देखेंगे. कुछ ही पलों में इस शख्स ने तरबूज को शार्क मछली (Shark Design On Watermelon) का आकार दे दिया. इसे देख आपको अपनी आंखों पर यकीन करने में भी मुश्किल होगी.






तरबूज पर गजब की नक्काशी


चलिए अब आपको इस वीडियो के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं. इस वीडियो में आप एक शख्स को बड़े से तरबूज को काटते हुए देखेंगे. पहली बार में शख्स शार्क मछली का मुंह बनाता है. उसके बाद आंखें और फिर दांत. देखते ही देखते शार्क मछली का आकार तैयार कर देता है.


वायरल हुआ वीडियो


इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) पर Do It Yourself नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. महज कुछ घंटे पहले शेयर किए गए इस वीडियो को अभी तक 1.69 लाख बार देखा जा चुका है. 2400 से अधिक यूजर्स ने वीडियो को लाइक भी किया है. वीडियो पर नेटिजन्स की ढेरों प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही हैं.


ये भी पढ़ें- Azadi Ka Amrit Mahotsav: भाटसा बांध की लहरों में दिखी तिरंगे की झलक, देखें वीडियो


ये भी पढ़ें- Watch: देखते ही देखते धरती में समा गया बाइक सवार शख्स! वीडियो देख दंग रह गए यूजर्स