बड़ी मछली को झट से निगल गई शार्क, वीडियो देख लोगों के छूटे पसीने
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एक शार्क एक बड़ी मछली को झट से खाते हुए नज़र आ रही है. शार्क का मछली को खाता देख लोगों के पसीने छूट रहे हैं.
![बड़ी मछली को झट से निगल गई शार्क, वीडियो देख लोगों के छूटे पसीने Shark swallowed big fish quickly, people lost their sweat after watching video बड़ी मछली को झट से निगल गई शार्क, वीडियो देख लोगों के छूटे पसीने](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/18/3d3eb515491f54da0993a7a0db3064da_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पानी के अंदर और बाहर की दुनिया काफी रंगीन है. यहां अलग-अलग तरह के जीव-जंतु और जानवर देखने को मिल जाते हैं. पानी के अंदर की बात करें तो लोगों में सबसे ज्यादा उत्सुकता मछलियों को लेकर रहती है. खासकर शार्क और वेल मछली की तो इंटरनेट पर अलग लेवल की फेन फॉलोविंग है. इनके वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखे और पसंद किए जाते हैं. कुछ दिनों पहले एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है. वीडियो शार्क का है. वीडियो में शार्क एक बड़ी मछली को आसानी से खाती हुई नजर आती है. शार्क को ऐसा करता देख लोगों के पसीने छूट रहे हैं.
महज कुछ सेकेंड के वीडियो में शार्क की पूरी करतूत नज़र आ जाती है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शार्क पानी में मौजूद है. देखने में पानी किसी समुद्र का ही लग रहा है. वीडियो में जैसे ही एक बड़ी मछली शार्क के पास से गुजरती है, शार्क उसे अपने बड़े और नोकीले दांतों में फंसा लेती है. शार्क पल भर में पूरी मछली को अपने मुँह में भर लेती है. जो देखने में काफी सहमा देने वाला है. वीडियो देख नेटिजंस के पसीने छूट रहे है.
यहां देखें पूरा वीडियो:
View this post on Instagram
इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो में नजर आने वाली मछली का नाम सेंड टाइगर शार्क है. जो एक बड़ी मछली को आसानी से खाती हुई नज़र आ रही है. वीडियो को हजारों लोग देख चुके हैं. वहीं सैकड़ों लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. कुछ सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो पर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दर्ज कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें:
तेज बहाव में बह रहे बच्चे की मदद के लिए दौड़ पड़ी मां, दिल जीत लेगा वीडियो
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)