Memes on Shark Tank India : इन दिनों रियलिटी शो शार्क टैंक इंडिया (Shark Tank India) काफी सुर्खियां बटोर रहा है. स्टार्टअप (Startup) बेस्ड यह प्रोग्राम लोगों को काफी पसंद आ रहा है. वहीं इस शो के दौरान जजों द्वारा यूज किए जाने वाले कुछ लाइन भी इतने फेमस हो रहे हैं कि इनसे सोशल मीडिया पर तरह-तरह के मीम्स बनाए जा रहे हैं. आपको हर जज का मीम (Meme) मिल जाएगा. चलिए आपको दिखाते हैं आज ऐसे ही मीम्स.


1. अशनीर ग्रोवर पर


भारत पे (BharatPe) के को-फाउंडर अशनीर ग्रोवर (Avneesh Grover) भी इस शो के जज हैं. वह सबसे चर्चा में वाले जज हैं. इसके पीछे इनका हार्ड स्टेटमेंट है. वह अक्सर प्रतिभागियों को बहुत ही हार्ड लैंग्वेज में रिप्लाई करते हैं. ऐसे ही एक प्रतिभागी पर वह बुरी तरह बिफर पड़े थे और उसे कह दिया था कि, यह सब दोगलापन है. अशनीर के यह कहने के बाद से उन पर मीम्स बनने लगे जो अब भी जारी है. एचआर और एंप्लॉयी के बीच बैटल का सीन हो या भारतीय क्रिकेट टीम की बात हो हर जगह अशनीर की लाइन को मीम्स के रूप में लिया जा रहा है.






2. नमिता थापर पर


शो की एक और जज नमिता थापर (Namita Thapar) हैं. वह एमक्योर फार्मास्यूटिकल की एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर हैं. शो के दौरान अक्सर उनके द्वारा एक लाइन यूज की जाती है कि 'उनका बिजनेस फार्मा का है, वह इसकी एस्सपर्टाइज नहीं हैं. सोशल मीडिया यूजर्स ने इस पर खूब मीम्स बना लिया है.






3. अमन गुप्ता पर


boAt के को-फाउंडर अमन गुप्ता (Aman Gupta) भी इस शो के जज हैं. उनका स्वैग अलग ही रहता है. इस शो में एक बार अशनीर ने जब कहा था कि उन्होंने काफी बड़ा ब्रैंड बना लिया है, तो इस पर अमन ने स्वैग से कहा था कि, 'ओ, हम भी बना लेंगे'. उनकी इस लाइन पर खूब मीम्स बन रहे हैं.






4. अनुपम मित्तल पर


शादी डॉट कॉम (Shaadi.com) के को-फाउंडर अनुपम मित्तल (Anupam Mittal) भी इस शो से जुड़े हुए हैं. अनुपम के साथ अक्सर ये होता है कि जब वह कुछ बोलने जाते हैं तो दूसरे जज उन्हें रोक देते हैं. कई बार अनुपम नाराज होकर कहते देखे गए हैं कि 'यार बोलने तो दो'. उनके इस स्टेटमेंट पर भी खूब मीम्स बने हुए हैं.




ये भी पढ़ें


Propose Day Memes: कोई बना रहा दूरी, तो कोई कर रहा प्यार का इजहार, Propose Day पर सोशल मीडिया में मीम्स की बौछार


Watch: वैलेंटाइन डे से पहले पति ने पत्नी के साथ किया प्रैंक, पत्नी ने फेंक कर मारी ये चीज