Shashank Manu: हर रोज दिल्ली मेट्रो में लाखों लोग सफर करते है. दिल्ली मेट्रो अंदर 286 स्टेशन है जिसमें रोज करीब 17 लाख यात्री सफर करते हैं. दिल्ली मेट्रो के इतने उलझे लाइनों से होकर सभी स्टेशनों का सफर तय करना कोई आम बात नहीं है. अगर आप से कहा जाए कि एक इंसान ऐसा कर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया है तो आपको आश्चर्य होगा. ऐसा करने वाले व्यक्ति का नाम शशांक मनु है. उन्होंने यह रिकॉर्ड 14 अप्रैल 2021 को बनाया था. उनके इस रिकॉर्ड की सोशल मीडिया पर काफी चर्चा है.


गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज कराया नाम


इंडियन एक्सप्रेस के रिपोर्ट के मुताबिक अप्रैल 2023 में उन्हें गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स का सर्टिफिकेट मिला. उन्होंने बताया कि  उन्हें इस अनोखे रिकॉर्ड का विचार कोरोना महामारी के बीच आया. लेकिन उन्होंने ऐसा तब किया जब लॉकडाउन के बाद मेट्रो को जनता के लिए खोला गया था. उनके द्वारा ऐसा करने का उद्देश्य दिल्ली मेट्रो को दुनिया में सर्वश्रेष्ट दिखाना था.




उन्होंने बताया कि रिकॉर्ड बनाने की यात्रा केवल एक स्टेशन से दूसरे स्टेशन तक जाने भर सीमित नहीं थी, बल्कि उन्हें गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स द्वारा निर्धारित सख्त दिशानिर्देशों का पालन करना भी था। इसके तहत उन्हें हर स्टेशन पर फोटो खींचना, लोगों से रसीद पर सिगनेचर करने के लिए कहना और पूरी यात्रा के दौरान गवाह भी को अपने साथ रखना भी था. 


15 घंटे 22 मिनट में पूरा किया सफर


शशांक मनु ने अपने रिकॉर्ड को फ्रूफ करने के लिए हर स्टेशन पर मेट्रो के दरवाजे के खुलने और बंद होने के समय वीडियो रिकॉर्ड किया. उन्होंने ब्लू लाइन से यात्रा शुरू करते हुए ग्रीन लाइन पर ब्रिगेडियर होशियार सिंह स्टेशन पर समाप्त की. उन्होंने अपनी यात्रा के दौरान उन्होंने तीन छोटे-छोटे ब्रेक लिए जिसमें भीड़भाड़ वाले कश्मीरी गेट स्टेशन पर लंच ब्रेक भी शामिल था.


उन्होने वनडे टूरिस्ट कार्ड का उपयोग किया था, जिसमें उन्हें एक दिन के लिए असीमित यात्राएं मिली. एक गलतफहमी के कारण यह रिकॉर्ड मेट्रो के एक अधिकारी प्रफुल्ल सिंह को दे दिया गया था. प्रफुल्ल सिंह ने 29 अगस्त, 2021 को  16 घंटे 2 मिनट में सभी मेट्रो स्टेशन कवर किया था. वहीं शशांक मनु ने 14 अप्रैल 2021 को 15 घंटे 22 मिनट 49 सेकंड में यह उपलब्धि हासिल कर ली थी. बता दें कि शशांक मनु को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स का सर्टिफिकेट पाने के लिए दो साल से अधिक समय तक इंतजार करना पड़ा.


ये भी पढ़ें: किंग कोबरा ने निगल ली थी प्लास्टिक की कप, डॉक्टर ने इंसानों की तरह ऑपरेशन कर निकाला बाहर, सामने आया 'सर्जरी' का Video