Shelf Cloud Viral Video: मानसून की एंट्री के साथ कई जगहों से तबाही के मंजर भी सामने आने लगे हैं. दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड समेत कई जगहों से ऐसे-ऐसे वीडियो सामने आ रहे हैं जिसे देखकर आप डर जाएंगे. एक तरफ जहां हिमाचल में कई नदियों के उफान की वजह से बहुत तबाही मची है. वहीं दूसरी ओर उत्तराखंड से एक ऐसा वीडियो सामने आ रहा है जिसे देख आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. इस वीडियो में दावा किया जा रहा है कि यहां पर बादलों के निर्माण हो रहा है. मौसम विभाग ने उत्तराखंड में भारी बारिश होने का रेड अलर्ट भी जारी किया गया है. राज्य के अलग-अलग हिस्सों में जलजमाव के कारण लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.


वायरल हो रहा बादलों का डरावना Video


उत्तराखंड में आए दिन लैंडस्लाइड घटना सामने आती रहती है. इन दिनों उत्तर भारत के अधिकांश हिस्सों में तेज बारिश की वजह से जनजीवन अस्त व्यस्त है. वहीं बीते दो-तीन दिनों में उत्तराखंड के अलग-अलग हिस्सों से लैंडस्लाइड की कई खबरें सामने आई है.इस बीच हरिद्वार से बादलों के निर्माण होने का ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर कोई भी डर सकता है.


इस वीडियो में ऐसा नजर आ रहा है जैसे दो बादल टकरा रहे हों. इसमें दो बादल के बीच एक लाइन देखी जा सकती है. यह नजारा बर्फीले पहाड़ों पर हो रहे हिमस्खलन जैसा नजर आ रहा है. वहां मौजूद लोगों ने इस वीडियो को रिकॉर्ड किया, जिसमें लोगों की चीख पुकार सुनी जा सकती है. इस वीडियो में वहां बहुत सारे लोग नजर आ रहे हैं, जो इधर-उधर भागते नजर आ रहे हैं.






लोगों में अफरा तफरी मची


हरिद्वार के सफेद आसमान में इस तरह का डरावना मंजर देख वहां मौजूद लोगों में अफरा तफरी मच गई. वीडियो में नजर आ रहा है कि यह काला बादल धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है और लोग इधर-उधर तेजी से भाग रहे थे. उत्तराखंड के नैनीताल, चंपावत, उधम सिंह नगर में तेज बारिश के आसार हैं, इस वजह से इन क्षेत्रों में टूर करने का प्लान न करें. 


ये भी पढ़ें: Slap Kabaddi Viral Video: दो पहलवानों का गाल सुजा देने वाला खेल, सामने वाले खिलाड़ी पर जितना मन उतना बरसाते हैं थप्पड़