Shenkin goat: ब्रिटेन में रॉयल रेजीमेंट्स की Mascot होती हैं बकरियां, जीती हैं रॉयल लाइफ
Shenkin goat: किंग चार्ल्स III की ताजपोशी के दौरान एक कार्यक्रम में शेनकिन बकरी को देखा गया. इसके बाद से ही इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं.
![Shenkin goat: ब्रिटेन में रॉयल रेजीमेंट्स की Mascot होती हैं बकरियां, जीती हैं रॉयल लाइफ Shenkin goat seen during the coronation of King Charles III Shenkin goat: ब्रिटेन में रॉयल रेजीमेंट्स की Mascot होती हैं बकरियां, जीती हैं रॉयल लाइफ](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/18/f6c60fa9240be1352c853278abad09af1663497746398212_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Trending News: हमारे देश में बकरी (Goat) सबसे कमजोर तबके की जानवर मानी जाती है, जिसे लोग सिर्फ दूध और उसके मांस के लिए पालते हैं. फिलहाल कुछ बकरियां कमजोर बनकर नहीं बल्कि राजसी ठाठ भी जीती हैं. इन्हें ऐशोआराम की हर वो चीज मिलती है, जो शायद ही किसी आम इंसान को मिल पाती हैं.
फिलहाल ये बकरियां ब्रिटेन की रॉयल रेजीमेंट्स में पाई जाती हैं. ये रॉयल रेजीमेंट्स की मैस्कट होती हैं. फिलहाल किंग चार्ल्स III की ताजपोशी के दौरान आयोजित एक कार्यक्रम में तीसरी बटालियन द रॉयल वेल्स के रेजिमेंट की मैस्कट शेनकिन बकरी ने रॉयल फैमिली के ऐतिहासिक कार्यक्रम में भाग लिया था. इसके बाद से ही वह चर्चा का केंद्र बन गई है.
हर मैस्कट का नाम भी होता है अलग
शेनकिन ताजपोशी के कार्यक्रम के दौरान तीसरी बटालियन द रॉयल वेल्स के 26 सैनिकों के साथ सिटी हॉल से कैसल तक मार्च परेड में हिस्सा लिया. बताया जा रहा है कि रॉयल रेजीमेंट की अपनी अलग-अलग बकरियां मैस्कट होती हैं. जिनके नाम भी अलग-अलग ही रखे जाते हैं.
मैस्कट बकरियों को अलॉट किया जाता है रैंक
जानकारी के अनुसार इन मैस्कट बकरियों को नंबर और रैंक अलॉट किया जाता है. इसी के साथ ही इन्हें सैलरी भी दी जाती है जिसमें उनकी वर्दी, भोजन व आवास का भत्ता भी दिया जाता है. कभी -कभी देखा जाता है कि ये बकरियां उन सैनिकों से भी ज्यादा सैलरी पाने लगती हैं, जो उन्हें पालते हैं.
बकरी को मिलता है प्रमोशन
फिलहाल मैस्कट (Mascot) बकरी (Goat) बनना इतना आसान नहीं होता है. इसके लिए बकरियों को काफी ट्रेनिंग दी जाती है और मैस्कट बकरी की मौत के बाद उनमें से नया मैस्कट चुना जाता है. इसके लिए रॉयल फैमिली हेड से अनुमति लेनी पड़ती है. जानकारी के अनुसार इन शेनकिन बकरियों (Shenkin Goat) का प्रमोशन भी किया जाता है. वहीं कुछ गड़बड़ी किए जाने पर इनका डिमोशन भी कर दिया जाता है.
इसे भी पढ़ेंः
Viral Video: बच्चों की स्लाइड में खेलता दिखा एक भालू, बेहद क्यूट है ये वीडियो
चलती बाइक पर 4 फीट ऊपर हवा में उछली लड़की, Video देख आंखों पर नहीं होगा यकीन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)