Watch: पिता ने जड़ा शिखर धवन के गाल पर 'थप्पड़', वीडियो में देखें शिखर का रिएक्शन
Shikhar Dhawan Slap Video: शिखर धवन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में शिखर धवन के पिता उनके गाल पर थप्पड़ मारते और उन्हें डांटते दिखाई दे रहे हैं.
![Watch: पिता ने जड़ा शिखर धवन के गाल पर 'थप्पड़', वीडियो में देखें शिखर का रिएक्शन shikhar dhawan slapped by father shikhar dhawan slap video shikhar dhawan divorce Watch: पिता ने जड़ा शिखर धवन के गाल पर 'थप्पड़', वीडियो में देखें शिखर का रिएक्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/11/401620c247682e8d090f6b2793f66441_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shikhar Dhawan Slapped By Father: क्रिकेटर शिखर धवन जितना अपने शानदार गेम और मैदान में परफॉर्मेंस को लेकर सुर्खियों में रहते हैं उतना ही वो अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी फैंस के बीच चर्चाओं में रहते हैं. शिखर धवन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में शिखर धवन के पिता उनके गाल पर थप्पड़ मारते और उन्हें डांटते दिखाई दे रहे हैं.
सामने आए इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि स्टाइल में खड़े शिखर धवन से उनके पिता पूछते हैं चाय तू गिरा ते आया अंदर. इसपर शिखर फिल्मी अंदाज में कहते हैं वारंट लाया है? गवाह है तेरे पास? शिखर के इतना कहते ही उनके पिता उनके गाल पर जोरदार चांटा मार देते हैं और कहते हैं जा अंदर पोंछा लगा.
यहां देखिए पूरा वीडियो:
View this post on Instagram
ये वीडियो शिखर धवन खुद ही अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. दरअसल शिखर धवन को मजेदार रील्स और वीडियो बनाना बेहद पसंद है. शिखर धवन अपने ये वीडियो फैंस के साथ शेयर करते हैं जो कि खूब वायरल भी हो जाते हैं. धवन इंस्टाग्राम पर रील्स बनाने के शौकीन हैं और इस बार उन्होंने अपने पापा के साथ रील बनाई.
पापा बेटे की ये कैमिस्ट्री सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. इसके साथ ही फैंस शिखर के इस वीडियो पर जमकर लाइक और कमेंट कर रहे हैं. बता दें कि शिखर धवन ने कुछ ही महीनों पहले पत्नी के साथ तलाक का ऐलान किया था.
ये भी पढ़ें:
Watch: उधार लिए पैसे ना चुकाने के लिए शख्स ने लगाया गजब का दिमाग, रिपोर्टर ने सुना दी खरी-खरी
Trending News: 'डॉन' बनने निकले थे युवक, चढ़े पुलिस के हत्थे, मांजने पड़े बर्तन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)