Trending News: छोटी सी उम्र में साध्वी बनेंगी शिवांगी, परिवार से अबतक 10 लोग ले चुके हैं दीक्षा
Trending News: राजस्थान की रहने वाली 13 साल की युवती 17 फरवरी को दीक्षा ग्रहण कर साध्वी बनने जा रही है. वह अपने 14वें जन्मदिन से 8 दिन पहले दीक्षा ग्रहण करेंगी.
![Trending News: छोटी सी उम्र में साध्वी बनेंगी शिवांगी, परिवार से अबतक 10 लोग ले चुके हैं दीक्षा Shivangi Sadhvi after taking initiation Shivangi Ganna Sanyasi Shivangi Ganna Sadhvi Trending News: छोटी सी उम्र में साध्वी बनेंगी शिवांगी, परिवार से अबतक 10 लोग ले चुके हैं दीक्षा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/11/02f88092bffd11cd68231677418eb7ba_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Trending News In Hindi: सांसरिक मोह का त्याग कर धर्म के मार्ग पर चल मोक्ष की प्राप्ति करने के लिए राजस्थान में रहने वाली एक 13 साल की बच्ची साधवी बनने जा रही है. बताया जा रहा है कि राजस्थान के राजसमंद जिले में रहने वाली शिवांगी का सांसरिक जीवन से मोह पूरी तरह से खत्म हो गया है. जिसके कारण वह जल्द ही साध्वी बन जाएंगी.
एक रिपोर्ट के मुताबिक बताया जा रहा है कि 25 फरवरी 2009 में जन्मी शिवांगी 14 साल होने से पहले ही दीक्षा ग्रहण कर साध्वी बन जाएंगी. 17 फरवरी को अपने 14वें जन्मदिन से 8 दिन पहले शिवांगी दीक्षा ग्रहण करने वाली हैं. उन्होंने अपने माता पिता से साल 2019 में ही दीक्षा लेने के अपने फैसले को बता दिया था. जिसके बाद से ही उसके परिजन काफी उत्साहित हैं.
फिलहाल बताया जा रहा है कि राजस्थान के अजमेर जिले के ब्यावर में 46 साधु और साध्वियों के सानिध्य को बीच शिवांगी 17 फरवरी को दीक्षा ग्रहण कर लेंगी. वह बीते काफी लंबे समय से ही साधु और साध्वियों की सेवा में लगी हुई हैं. उन्होंने साध्वी बनने का फैसला करने के बाद से साध्वियों के साथ 400 किलोमीटर की पैदल यात्रा तक की है. एक रिपोर्ट के अनुसार, उनके परिवार की कई पीढ़ियां इससे पहले दीक्षा ले चुकी हैं. वह अपने परिवार की तीसरी पीढ़ी हैं जो दीक्षा लेने जा रही हैं. उनसे पहले उनके दादा-दादी समेत कई रिश्तेदारों ने दीक्षा ली है. वह अपने परिवार की 11वीं सदस्य होंगी जो दीक्षा ग्रहण करेंगी. शिवांगी के पिता का नाम अंकित गन्ना है, जो कि सोने-तांदी का व्यापार करते हैं.
इसे भी पढ़ेंः
Watch: शादी के बाद की रस्मों में दूल्हे से ससुराल में हाथों से लड़ पड़ी नई नवेली दुल्हन! पहले ही दिन हुआ कुछ ऐसा
Watch: मां-बेटे का इससे प्यारा वीडियो नहीं देखा होगा, गरीबी भी नहीं आई आड़े
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)