Viral Video: उबर कैब महिला पैसेंजर की बदसलूकी, ड्राइवर के मुंह पर खांसा, मास्क भी खींचा
सैन फ्रांसिस्को में एक महिला पैसेंजर ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर उबर ड्राइवर के साथ अभद्रता की है. उबर ड्राइवर ने महिला से जब मास्क पहनने का आग्रह किया तो महिला ने उसके चेहरे पर खांसना शुरू कर दिया. महिला की ये सारी हरकत अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
सैन फ्रांसिस्को से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां एक महिला पैसेंजर ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर उबर के ड्राइवर को खूब परेशान किया और उसे गाली भी दी. महिला ने ऐसा इसलिए किया क्योंकि ड्राइवर ने उससे मास्क पहनने के लिए बोला था, जिससे महिला को गुस्सा आया और उसने ड्राइवर के चेहरे पर जोर से खांसना शुरू दिया और फिर उसका मास्क भी उतार दिया, तभी महिला के एक दोस्त ने खुद को कोवीड पॉजिटिव बताया और ड्राइवर का मजाक उड़ाने लगे. ये पूरा अभद्रता वाला मामला कैमरे में रिकॉर्ड हो गया. जिसके बाद एक रिपोर्टर डायोन लिम ने इसे ट्वीटर पर शेयर किया. बतादें कि अबतक इस वीडियो को 2.3 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
Anti-maskers in California physically assault and cough on an Uber driver pic.twitter.com/k5fyhyvid2
— Fifty Shades of Whey (@davenewworld_2) March 9, 2021
वीडियो पर पुलिस का बयान:
सैन फ्रांसिस्को पुलिस ने कहा कि वो इस घटना की जांच कर रहे हैं और जल्द तीनों पैसेंजर के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
उबर ने महिला पैसेंजर को किया बैन:
उबर के अधिकारी ने बताया कि उन्होंने अपने ऐप से उस महिला पैसेंजर समेत उसके साथियों को हमेशा के लिए बैन कर दिया है. साथ ही कहा कि इस तरह का व्यवहार पूरी तरह से अस्वीकार्य है और हमारे सामुदायिक दिशानिर्देशों के खिलाफ है. दरअसल कोरोना वायरस को रोकने के लिए सरकार ने मास्क पहन कर यात्रा करने का नियम निकाला था जिसका पालन करते हुए उबर ने पैसेंजरों के लिए मास्क की अनिवार्यता का नियम बनाया.
उबर ड्राइवर की आपबीती:
32 साल के ड्राइवर ने बताया कि उसके साथ अभद्रता करने के बाद जब सभी पैसेंजर बाहर निकले तब उनमें से एक ने खिड़की से गाड़ी के अंदर पेपर स्प्रे का छिड़काव किया जिससे ड्राइवर का दम घुटने लगा और उसको सांस लेने में दिक्कत हुई.
इसे भी पढ़ेंः
इंडिया इंग्लैंड टी20 सीरीज में क्या होगी टीम इंडिया प्लेइंग 11? नटराजन, शिखर धवन होंगे बाहर? | Uncut
बीजेपी के शुवेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी को बताया घुसपैठियों की खाला, क्या करेगी टीएमसी? | uNCUT