क्या आपने कभी टिंडर के बारे में सुना है? टिंडर एक डेटिंग ऐप है जहां पर आजकल लोग एक दूसरे को डेट करते हैं. अगर आपको पता चले कि यहां किसी महिला को प्लाज्मा डोनर मिला है तो क्या आप यकीन कर पाएंगे. इन दिनों इंटरनेट पर एक पोस्ट काफी वायरल हो रही है. दरअसल सोहिनी चट्टोपाध्याय नाम की महिला को अपनी 30 साल की दोस्त के लिए एक प्लाज्मा डोनर की जरूरत थी, लेकिन कोविड के चलते पूरे देश में मची तबाही और ऑक्सीजन, मेडिसिन की शॉर्टेज के चलते उसे कहीं पर डोनर नहीं मिल रहा था, फिर जब वो टिंडर चला रही थी तब अचानक उसे एक डोनर मिला जिसने अपने बायो में बताया था कि वो प्लाज्मा डोनेट कर सकता है. जिसके बाद महिला ने ट्विटर पर कई ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी और लिखा 'अजीब समय में कुछ तो अच्छा हुआ'.
सोहिनी ने किया ट्वीट
सोहिनी ने कई ट्वीट्स करके लिखा 'हमें अपने दोस्त के लिए टिंडर के माध्यम से एक प्लाज्मा मैच मिला, डेटिंग ऐप 1, सरकार 0'. एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा "अजीब समय में कुछ तो अच्छा हुआ'. उन्होंने ने आगे ट्वीट किया कि 'कुछ डॉक्टरों का मानना है कि प्लाज्मा ज्यादा उपयोगी नहीं है, लेकिन मेरे दोस्त की विशिष्ट स्थिति के लिए उपयोगी हो सकता है'.
ट्रोलर्स का शिकार हुईं सोहिनी
जानकारी के मुताबिक जब से सोहनी ने मैच के बारे में ट्वीट किया है, ये माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर वायरल हो गया और उसके ट्वीट को अब तक 15k से ज्यादा लाइक्स और 1879 रीट्वीट मिल चुके हैं. हालांकि जहां कई यूजर प्लाज्मा मिलने से खुश हुए वहीं कई यूजर्स ने उन्हें ट्रोल किया कि वो कठिन समय के दौरान दोस्त के साथ ना हो कर टिंडर का इस्तेमाल कर रही हैं.
इसे भी पढ़ेंः
जींद के सरकारी अस्पताल से चोरी वैक्सीन बरामद, चोर ने कहा- सॉरी पता नहीं था कोरोना की दवाई है
एमपी: कोरोना संक्रमण ने ली मां की जान, दुखी बेटी ने उठाया ये खौफनाक कदम