दक्षिण अफ्रीका में रहने वाली 37 साल की गोसियामे सिथोल ने कुछ दिन पहले 10 बच्चों को एक साथ जन्म देने की घोषणा की थी, साथ ही गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया था, लेकिन अब इंडिपेंडेंट ऑनलाइन मीडिया समूह ने इस खबर को निराधार बताया है. मीडिया समूह ने खुलासा किया है कि महिला की कोई डिलीवरी नहीं हुई है और ना कोई बच्चों को जन्म दिया है. बल्कि महिला गर्भवती भी नहीं थी, और वर्तमान में महिला के 6 साल के जुड़वां बच्चे हैं. वहीं स्थानीय महापौर जिन्होंने 10 बच्चों के जन्म की पुष्टि की थी उनके सरकारी प्रवक्ता ने बाद में कहा कि राजनेता के पास केवल परिवार की दी हुई जानकारी थी और अभी तक किसी ने भी बच्चों को नहीं देखा है.
जब दंपति ने 10 बच्चों का खुलासा किया था तो उन्हें करोड़ों रुपयों का दान लोगों ने दिया था, लेकिन अभी कुछ दिन पहले जब जांच की गई तो पता चला कि शहर के किसी भी अस्पताल में 10 बच्चों का जन्म नहीं हुआ है. वहीं कुछ समय पहले महिला के पति मिस्टर त्सोतेत्सी ने महिला के लापता होने की सूचना दी है और लोगों से एक सप्ताह बाद दान बंद करने के लिए कहा है, जबकि महिला ने अब अपने ही पति पर चंदे से आर्थिक रूप से लाभ उठाने का आरोप लगाया है.
सामाजिक कार्यकर्ताओं ने महिला को ढूंढा
जानकारी के मुताबिक जब महिला के लापता होने की खबर सामने आई तब सामाजिक कार्यकर्ताओं ने सिथोल को ट्रैक किया और उन्हें पिछले शुक्रवार को मानसिक परीक्षण के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.
महिला ने खुद को बताया स्वस्थ
जबकि महिला और उसके वकील के मुताबिक वो मानसिक रूप से बीमार नहीं है, बल्कि पूरी तरह से स्वस्थ है और उसे जबरन अस्पताल में भर्ती किया गया है.