Watch: नकली कोल्ड ड्रिंक तो नहीं पी रहे आप? सामने आया हैरान कर देने वाला Video
Trending Video: इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स एक प्लास्टिक के बड़े बर्तन में ठीक उसी रंग का घोल तैयार कर रहा है. यह देखने में कोल्ड ड्रिंक जैसा लग रहा है.
![Watch: नकली कोल्ड ड्रिंक तो नहीं पी रहे आप? सामने आया हैरान कर देने वाला Video Shocking video of fake cold drink making and packing in factory goes viral watch Watch: नकली कोल्ड ड्रिंक तो नहीं पी रहे आप? सामने आया हैरान कर देने वाला Video](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/30/834520d24be315565871d8127f3637ad1711798292083208_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Fake Cold Drinks Packing Video: गर्मी के मौसम में लोग धड़ल्ले से कोल्ड ड्रिंक की बोतल खरीदते हैं. इस मौसम में कोल्ड ड्रिंक की डिमांड भी काफी बढ़ जाती है. सोशल मीडिया पर इस समय एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे देखने के बाद आप थोड़े परेशान हो सकते हैं. इस वीडियो में नकली कोल्ड ड्रिंक बनाई जा रही है, जो स्वास्थ्य के लिए बेहद खराब है. वहीं, इसके पैकिंग का तरीका भी बेहद हैरान कर देने वाला है. इंटरनेट पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देख लोग काफी हैरान हैं.
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स एक प्लास्टिक के बड़े बर्तन में ठीक उसी रंग का घोल तैयार कर रहा है. यह देखने में कोल्ड ड्रिंक जैसा लग रहा है. वहीं, एक और शख्स खाली बोतलों में कोल्ड ड्रिंक्स जैसा दिखने वाला घोल भर रहा है और पैकिंग कर रहा है. देखने में यह कोल्ड ड्रिंक एकदम ओरिजिनल लग रही है. इस वीडियो को @Tariq Bhat नाम के यूजर ने एक्स पर शेयर किया है. वीडियो शेयर करते हुए यूजर ने कैप्शन लिखा, "क्या आप ये कोल ड्रिंक्स पी रहे हैं?" वीडियो को अब तक 34 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वहीं, कई यूजर्स ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है.
“Fake cold drink manufacturing unit. You can check out what is happening. Or how people play with others’ lives.” pic.twitter.com/rb75EcUQf3
— Tariq Bhat (@TariqBhatANN) March 28, 2024
वीडियो देख यूजर्स ने दिया ऐसा रिएक्शन
वायरल हो रहे इस वीडियो को देख एक यूजर ने लिखा, "लोगों की सेहत से खिलवाड़ किया जा रहा है." एक और यूजर ने लिखा, "यकीन करना मुश्किल है." वहीं, एक और यूजर ने लिखा, "आज से ही पीना बंद कर दिया है.”
ये भी पढ़ें-
Viral Video: थाईलैंड की सड़कों पर बंदरों के दो गुटों में झड़प, लोगों के बीच मची भगदड़
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)