Kruger National Park Video: जिंदगी में चुनौतियां सब के सामने आती हैं किसी के सामने थोड़ी काम तो किसी के सामने थोड़ी ज्यादा. यहां तक की चुनौतियां का सामना जानवरों को इंसानों से कहीं अधिक करना पड़ता है. जंगल में रहने वाले जानवर को ये तक नहीं पता होता कि कब दूसरा जानवर उस पर हमला कर दे. जंगल में बहुत से ऐसे जानवर हैं जो पलक झपकते ही शिकार को मौत की नींद सुला देते हैं. उन्हीं में से एक है जंगल का राजा कहे जाने वाला शेर. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें शेरों का एक दल एक अकेले भैसें के पीछे पड़ता है. लेकिन वो कहावत है ना बहादुर को भाग्य का साथ मिलता है. जो यहां सच साबित होती दिखती है.  


सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक अकेला भैंसा सात शेरों पर भारी पड़ता दिख रहा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है शेरों का एक झुंड अपने शिकार को चारों तरफ से घेरने की कोशिश में लगा है. लेकिन अपनी जिंदगी की खातिर भैंसा एक-दो नहीं आधा दर्जन से ज्यादा शेरों से लड़ता दिख रहा है. भैंसा अकेला होने के बाद भी शेरों के झुंड के पसीने छुड़ा देता है. भैसा अकेले होने के बावजूद भी शेरों के सामने घुटने टेकने को तैयार नहीं है. वह उनसे लड़ता है और अपनी जान बचाने के लिए हर संभव प्रयास करता है.






क्रूगर नेशनल पार्क का बताया जा रहा वीडियो


इस खौफनाक वीडियो को एंटोनी ब्रिट्ज़ ने कैप्चर किया है. वह एलिफेंट वॉक रिट्रीट के प्रबंधक हैं. बताया जा रहा है कि ये वीडियो साउथ अफ्रीका के क्रूगर नेशनल पार्क का है. इस वीडियो को अबतक हजारों लोग देख चुके हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.  


यह भी पढ़ें- ​फुटओवर ब्रिज की छत पर साइकिल चलाता दिखा युवक, लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन