Trending News: इन दिनों हर किसी को पालतू जानवर पालने का शौक देखा जा रहा है, जिसे पूरा करते हुए कई लोग कुत्ते, बिल्लियों के साथ ही खरगोश और कई तरह के पक्षियों को पालते नजर आ रहे हैं. वहीं अगर बात आए शेर और बाघ जैसे खूंखार जंगली जानवरों को पालतू बनाने की तो हर किसी के दिमाग में अरब देश और वहां रहने वाले शेख जरूर याद आते हैं.


फिलहाल इन दिनों किसी शेख के बजाय एक लड़की को बाघ के साथ ही शेर और कई खूंखार जंगली जीव को पालते देखा जा रहा है. जिसे देख यूजर्स को काफी हैरानी हो रही है. आमतौर पर इन तरह के खूंखार जंगली जानवरों को देख कोई भी आम इंसान के पसीने छूट जाएंगे और वह अपने सपने में भी ऐसे जानवरों को पालने और उनके साथ वक्त बिताने की नहीं सोच सकता है.






इंस्टाग्राम पर mokshabybee_tigers नाम के एक अकाउंट पर एक महिला अपने कई जंगली साथियों के साथ वीडियो और तस्वीरें पोस्ट करती रहती है. जिसमें उसे शेर, बाघ, चिम्पैंजी और तेंदुए के साथ ही लकड़बग्घे के साथ खेलते देखा जा सकता है. जिसे देख हर किसी को काफी हैरानी होती है. हाल ही में महिला के एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उसे एक बाघ के साथ नाव पर तैरते देखा जा रहा है.






वीडियो में महिला को एक छोटी सी नाव पर बाघ के साथ बैठे देखा जा रहा है, जिसे महिला चप्पू की मदद से चलाते नजर आ रही है. जिस दौरान बाघ अपने पेट के बल नाव पर लेटा दिखाई देता है. वीडियो को खबर लिखे जाने तक सोशल मीडिया पर 2 लाख व्यूज मिल गए हैं, वहीं यूजर्स लगातार हैरानी जताते हुए अपने कमेंट कर रहे हैं.


इसे भी पढ़ेंः
Watch: भारतीय खाने का स्वाद चख जापानी दादी के उड़े होश, दिया ऐसा रिएक्शन...


Watch: झील में मछली पकड़ने के दौरान बाहर निकल आया मगरमच्छ, मुश्किल से बची जान