Trending Eye Opening Video: सोशल मीडिया पर नाच-गानों की रील और शॉर्ट के अलावा कुछ रोचक जानकारियों वाले वीडियो भी सामने आते रहते हैं, जिन्हें देखकर लोगों के ढेर सारी सीख भी मिलती है. एक वीडियो हाल ही में ऑनलाइन शेयर किया गया है, जिसे देखने के बाद आप ये समझ सकते हैं कि कैसे कुछ सब्जी और फल बेचने वाले लोगों को आसानी से बेवकूफ बनाते हैं.


कई बार लोगों के साथ ऐसा होता है कि मार्केट जाकर खुद से अच्छे फल और सब्जियां छांट कर लाते हैं, लेकिन घर आते-आते इनकी फ्रेशनेस छू मंतर हो जाती है, मानो रास्ते में ही कोई जादू हो गया हो. ऐसा क्यों होता है ये जानने के लिए आपका भी इस वायरल वीडियो को देखना बहुत जरूरी है ताकि जो बेईमानी वीडियो में दिखाई दे रहे कस्टमर के साथ हुई वो आपके साथ न होने पाए.  


वीडियो देखिए:






दुकानदार ने ऐसे खेला खेल


वीडियो में आपने देखा कि सब्जी और फल बाजार लगा हुआ है जहां एक महिला फल बेच रही है और उसके सामने खड़ी एक महिला, उसकी दुकान से फलों को छांटकर खरीद रही होती हैं. तभी ये महिला दुकानदार भी अपने कस्टमर की मदद करने लगती है और कस्टमर से कन्फर्म कर-करके फ्रेश फल एक पन्नी में डालती जाती है. जब उसे लगता है कि पन्नी में वजन के अनुसार फल भरे जा चुके हैं तो वो थैले को थोड़ा नीचे करके खराब फल वाले थैले से जल्दी से बदल देती है. देखा आपने कैसे ये महिला दुकानदार अच्छे फल अपने पास रखकर, खराब फलों की थैली अपने ग्राहक को पकड़ा देती है. ऐसा आपके साथ भी न हो इसलिए जब भी बाजार जाइए तो अपनी आंखें खुली रखिए और सतर्क रहिए.


ये भी पढ़ें:


बीच सड़क बेहोश पड़ा था घायल कुत्ता,लोगों ने सोचा मर गया, फिर एक कपल ने ऐसे किया रेस्क्यू