Video: प्लास्टिक की थैली में पैसे रख रहे शख्स को दुकानदार ने गिफ्ट किया पर्स, वीडियो ने जीता दिल
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जो तेजी से यूजर्स के दिलों को जीतते देखा जा रहा है. वीडियो में एक दुकानदार बिना पैसे लिए एक शख्स को पैसे रखने के लिए पर्स गिफ्ट करते नजर आ रहा है.
![Video: प्लास्टिक की थैली में पैसे रख रहे शख्स को दुकानदार ने गिफ्ट किया पर्स, वीडियो ने जीता दिल shopkeeper gifted a purse to a man who was keeping money in a plastic bag Video: प्लास्टिक की थैली में पैसे रख रहे शख्स को दुकानदार ने गिफ्ट किया पर्स, वीडियो ने जीता दिल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/05/191ac8c2e5e65289e40e882c2677b91f1670235566775212_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Emotional Viral Video: अक्सर हमें कुछ ऐसे लोग नजर आते हैं, जो दूसरों की मुश्किल में निस्वार्थ रूप से उनकी मदद करते हैं. सोशल मीडिया पर कभी-कभी ऐसे वीडियो सामने आते हैं और यूजर्स की आंखों में आंसू ला देते हैं. इन वीडियो में दिखाई देने वाली इंसानियत हर किसी की आंखों को नम कर देता है. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसने यूजर्स का दिल जीत लिया है.
दरअसल वायरल हो रही एक वीडियो में एक शख्स दिखाई दे रहा है, जो अपनी दुकान में बैठा हुआ है. इस दौरान उसके सामने एक दूसरे शख्स को खड़ा देखा जा रहा है, जो की पैसे निकलवाने के लिए उसके पास आता है. वहीं जब दुकानदार दूसरे शख्स को पैसे देता है तो वह शख्स उसे जेब में रखी एक पन्नी में रख देता है. यह देख दुकानदार का दिल काफी पिघल जाता है.
View this post on Instagram
दुकानदार ने शख्स को गिफ्ट किया पर्स
इसके बाद वीडियो में जो होता है उसे देख हर यूजर्स अपना दिल हार बैठा है. वीडियो में दुकानदार उस शख्स को अपनी ओर से एक पर्स गिफ्ट करता है और उसमें पैसे रखने को कहता है. इस पर वह शख्स काफी खुश हो जाता है. जिसके चेहरे की खुशी को देख यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह इस गिफ्ट से काफी खुश हुआ है. वहीं वीडियो देख हर कोई कह रहा है कि इंसानियत आज भी लोगों के दिलों में जिंदा है.
वीडियो ने जीता लाखों का दिल
वायरल हो रही इस वीडियो को विकास यादव नाम के एक इंस्टाग्राम यूजर ने अपने अकाउंट से शेयर किया है. इस वीडियो को खबर लिखे जाने तक 6 लाख व्यूज और एक लाख 14 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल गए हैं. वहीं ज्यादातर यूजर्स दुकानदार की नेकदिल होने पर उसकी प्रशंसा कर रहे हैं तो कई लोग इस वीडियो को दिल जीत लेने वाला बता रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः Video: बुर्का पहन मंडप पर दोस्त को लगाया गले
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)