Viral Job Ad: कॉलेज से पढ़ाई पूरी करने के बाद छात्रों को यही उम्मीद रहती है कि उन्हें एक बढ़िया नौकरी मिल जाए, जिसमें पैकेज भी अच्छा हो. लेकिन कई बार लाख कोशिशों के बावजूद उन्हें ज्यादा सैलरी वाली जॉब नहीं मिल पाती. महंगे कॉलेजों में लाखों रुपये लगाने के बाद भी अच्छी नौकरी नहीं मिल पाना भी इंसान की उम्मीदें तोड़ देता है और उसे छोटी-मोटी नौकरी से गुजारा करना पड़ता है. लेकिन सोशल मीडिया पर एक जॉब पोस्टर इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है. इस पोस्टर में हेल्पर को देने के लिए इतनी सैलरी बताई गई है कि लोग इसे देखकर हैरान हैं.

सोशल मीडिया पर वायरल इस जॉब Ad को एक्स पर अमृता सिंह नाम की यूजर ने शेयर किया है. इस पोस्ट में एक मोमो शॉप नजर आ रहा है. जहां एक Ad में जॉब का ब्योरा दिया गया है. दावा किया गया है कि सहायक के लिए 25,000 रुपये दिए जाएंगे. पोस्ट शेयर करते हुए यूजर ने कैप्शन लिखा, "यह स्थानीय मोमो दुकान इन दिनों भारत के औसत कॉलेज से बेहतर पैकेज की पेशकश कर रही है." खबर लिखे जाने तक इस पोस्ट पर 87 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. वहीं, कई यूजर्स ने इसपर फनी रिएक्शन दिए हैं.








पोस्ट पर यूजर्स ने किया ऐसा कमेंट

इस वायरल पोस्ट पर इंटरनेट यूजर्स जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "क्या कोई बताएगा अप्लाई कैसे करना है." एक और यूजर ने लिखा, "आज के इंजीनियर की सैलरी इससे कम है." वहीं, एक और यूजर ने लिखा, "कॉलेज से निकलने वाले छात्रों की भी इतनी सैलरी नहीं होती."


ये भी पढ़ें-


डूबने से चंद घंटे पहले Titanic के यात्रियों को परोसा गया था ये खाना, मेन्यू कार्ड वायरल