आए दिन सोशल मीडिया पर हमें ऐसे कई वीडियो देखने को मिलते रहते हैं, जो हमें काफी हैरत में डाल देते हैं. सोशल मीडिया इन दिनों वायरल वीडियो की खान बनती जा रही है, जहां रोजाना कई रोचक वीडियो सामने आते देखे जाते हैं. फिलहाल इन दिनों बाजार में सामान खरीदने निकले लोगों के साथ दुकानदारों को चोरी करते देखा जाता रहा है, जिसके कई वीडियो सोशल मीडिया पर मिल जाएंगे.
हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें एक दुकानदार को अपने कस्टमर को धोखा देते देखा जा रहा है. वहीं वीडियो में अगले ही पल दुकानदार के साथ जैसे को तैसा वाला सबक मिलते दिखाई दे रहा है. जिसे देख हर कोई हैरान रह गया है. वहीं यह वीडियो यूजर्स का काफी मनोरंजन कर रहा है, ऐसे में यूजर्स इस वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर करते दिखाई दे रहे हैं.
वायरल हो रहे वीडियो में एक शख्स को फलों की दुकान पर आकर कुछ फल खरीदते देखा जा सकता है. जिसके बाद वह दूसरे फल को भी तौलने के लिए दुकानदार को बोलता है. इस दौरान वह अपने पर्स से पैसे निकालने लगता है. वहीं जैसे ही ग्राहक पर्स में पैसे निकालने में बिजी होता है. दुकानदार तौले गए फलों में से कुछ फल निकाल लेता है. जिसके बाद हम देखते हैं कि ग्राहक फलों के थैले को अपने वाहन पर लटका तेजी से निकल जाता है.
वीडियो देख हर कोई दुकानदार को सही सबक मिलने पर अपने रिएक्शन दे रहा है. वहीं कुछ लोगों का कहना है कि फलों की दुकान पर कोई कैमरा क्यों लगाएगा. इसके साथ ही एक यूजर का कहना है कि शायद यह वीडियो सिर्फ एक उद्देश्य के लिए बनाई गई है. ऐसे में यह वीडियो ग्राहकों को एक बड़ी सीख देती है कि बाजार में सामान की खरीदारी करते समय उन्हें काफी सतर्क रहना चाहिए. फिलहाल वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
इसे भी पढ़ेंः
रोजाना 30 हजार से ज्यादा लोग करते हैं इस शख्स की डिनर प्लेट का इंतजार, ये है खास बात
अनलिमिटेड प्लान समझकर महिला करती रही वीडियो कॉल पर बात, चुकाना पड़ा 20 हजार का बिल