इस शख्स का रिजाइन मेल पढ़कर सदमे में है बॉस! महज तीन शब्दों में लिखी ये बात, हंसी नहीं रोक पाएंगे आप
कई लोगों की आदत होती है छोटी-छोटी बातों को भी बढ़ा-चढ़ाकर बताने की. कुछ लोग बहुत कम शब्दों में अपनी राय व्यक्त कर देते हैं. बहुत से लोगों को आपके बड़े बड़े ज्ञानी निबंध को पढ़ने में रुचि नहीं होती है.
Trending Video: त्यागपत्र या इस्तीफा लिखना नौकरी छोड़ने की एक प्रक्रिया है. नौकरी से इस्तीफा देते समय कई लोग कंपनी और काम या बॉस के जरिए दी गई प्रताड़ना के बारे में बुरी बातें लिखते हैं और नौकरी छोड़ देते हैं. लेकिन एक कर्मचारी ने सिर्फ तीन शब्दों में इस्तीफा दे दिया, जिससे उसका बॉस सदमे में आ गया. उन्होंने तीन शब्द 'बाय बाय सर' लिखे और इस्तीफा दे दिया. नौकरी से इस्तीफा देने के इस अनोखे तरीके की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. लेकिन अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि यह इस्तीफा कंपनी के किस कर्मचारी ने लिखा है.
दुनिया का सबसे छोटा इस्तीफा वायरल
कई लोगों की आदत होती है छोटी-छोटी बातों को भी बढ़ा-चढ़ाकर बताने की. कुछ लोग बहुत कम शब्दों में अपनी राय व्यक्त कर देते हैं. बहुत से लोगों को आपके बड़े बड़े ज्ञानी निबंध को पढ़ने में रुचि नहीं होती है, इसलिए सटीक बिंदु पर बात बताने के लिए लोग ऐसा करते हैं. लेकिन यहां लग रहा है कि कर्मचारी ने किसी तरह की खुन्नस में आकर यह इस्तीफा पत्र लिखा है. ऐसे में अगर आप कहीं काम कर रहे हैं तो आपको हर चीज के लिए एप्लीकेशन-रिक्वेस्ट ईमेल भेजना पड़ता है. लेकिन कई बार हम औपचारिकताओं से भरी प्रक्रिया से थक जाते हैं और महत्वपूर्ण कार्यों को सीधे तरीके से निपटाना चाहते हैं. शायद इसीलिए एक शख्स ने सिर्फ तीन शब्दों में अपना इस्तीफा पूरा कर दिया या फिर इसका दूसरा पहलू भी हो सकता है जो सामने नहीं आया है.
View this post on Instagram
इस तरह लिखा इस्तीफा
वायरल हो रहे इस्तीफे में सीधे और स्पष्ट तरीके से बात कहने की अद्भुत कला देख सोशल मीडिया यूजर्स हैरान रह गए हैं. एक व्यक्ति ने अपनी नौकरी से इस्तीफा देते समय अपने बॉस को सिर्फ तीन शब्दों का त्याग पत्र दिया इस वायरल इस्तीफे में लिखा है 'डियर सर' और उसके नीचे लिखा है 'बाय बाय सर'. फिर नीचे हस्ताक्षर किये हुए हैं.
इतना प्रताड़ित हुआ कि कागज पर भी नहीं उतार पाया शब्द!
कर्मचारी के इस कृत्य तो देखकर मालूम होता है वह इतना ज्यादा प्रताड़ित हो चुका है कि उसके पास कागज पर उतारने को शब्द भी नहीं बचे हैं. महज तीन शब्दों का यह इस्तीफा पत्र सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में है. इस अजीबोगरीब इस्तीफे की फोटो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर वायरल हो रही है. cool_chefy नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की गई इस पोस्ट को अब तक लाखों लोगों ने देखा है.
यह भी पढ़ें: Video: क्या है बॉटल शॉवर और क्यों है इतना ट्रेंड में, देखिए वायरल वीडियो