Video: श्रद्धा के 35 नहीं 37 टुकड़े करता, चाकू लो 'नूई काटे-चले जाओ', नफरत से भरा वीडियो वायरल
Viral Video: श्रद्धा के शरीर के 35 टुकड़े करने वाले आफताब को लेकर एक ओर जहां पूरे देश में गुस्से का माहौल है. वहीं बुलंदशहर के एक शख्स का कहना है कि गुस्से में 35 के बजाए 37 टुकड़े कर देता.
Shocking Video: आफताब और श्रद्धा केस इस समय चर्चा में है. आफताब, पुलिस की कस्टडी में है और पुलिस इस केस को सॉल्व करने का पूरा प्रयास कर रही है. आफताब ने जो बयान पुलिस को दिया है उसके मुताबिक उसने श्रद्धा के शरीर के 35 टुकड़े किए थे. इसके बाद उन्हें दिल्ली के आसपास के जंगलों में फेंक दिया था. ये केस अभी चल रहा है, जबकि बहुत सारे नफरती वीडियो वायरल हो रहे हैं. हम आपको एक वीडियो दिखा रहे हैं. वीडियो में दिखने वाला व्यक्ति खुद को बुलंदशहर का बता रहा है. हालांकि, इस वीडियो की पुष्टि हम नहीं कर रहे हैं.
क्या कह रहा है ये आदमी
वीडियो में दिख रहा आदमी खुद को बुलंदशहर का बता रहा है. वो इन वीडियो से की गई एक बातचीत में खुद का नाम राशिद खान बता रहा है. वह रिपोर्टर से कह रहा है कि, जब आदमी गुस्से में होता है तो 35 क्या 36-37 टुकड़े भी कर देता है. बड़ी दबंगई के साथ वो ये भी कह रहा है कि इसमें (किसी व्यक्ति की हत्या करके टुकड़े करने में) कोई बड़ी बात नहीं, चाकू लो और नूई काटते चले जाओ. (चाकू लो और यूं ही काटते चले जाओ). इस खबर को आपके सामने लाने का मकसद ये है ताकि ऐसे लोगों पर कार्रवाई हो सके जो ऐसी वीभत्स घटना का भी समर्थन करते हैं.
वीडियो यहां देखें
मुड खराब होगा... तो 35 के बजाए 36 टुकड़े कर सकता है ये शख्स...
— Narendra Singh (@NarendraNeer007) November 22, 2022
वाह रे मेरे देश की जनता... वाह रे उनकी सोच...#TrendingNow #Viral #AftabAminPoonawalla #Shraddha pic.twitter.com/s4HmrZckze
आफताब-श्रद्धा केस में क्या चल रहा है?
इस हत्याकांड को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की गई है और केस CBI को ट्रांसफर करने की मांग की जा रही है. हालांकि, फिलहाल याचिका खारिच कर दी गई है और हाईकोर्ट ने कहा है कि अभी फिलहाल दिल्ली पुलिस ही जांच करेगी. याचिका में कहा गया था कि दिल्ली पुलिस की तरफ से इस मामले में प्रशासनिक, कर्मचारियों की कमी और सबूतों और गवाहों की छानबीन के लिए पर्याप्त तकनीकी और वैज्ञानिक उपकरणों की कमी है. साथ ही यह मामला 6 महीने पुराना है इसलिए इसकी जांच सीबीआई को सौंप देनी चाहिए.
SSP बुलंदशहर से कार्रवाई करने की मांग
इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों ने बुलंदशहर पुलिस से कार्रवाई करने की मांग की है. हालांकि, खबर लिखे जाने तक इस व्यक्ति पर किसी तरह के एक्शन होने की कोई सूचना नहीं है.
यह भी पढ़ेंः
कैंसर से जूझ रहे बच्चे ने नर्स के साथ किया डांस, उम्मीद की किरण जगा रहा है ये Video