Who is Shubman Gill Fan Girl Shaini Jetan: टीम इंडिया के स्टार प्लेयर और आईपीएल में गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल की पॉपुलैरिटी दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. उनके फैंस भी लाखों में हैं, जो उन्हें स्टेडियम में चीयर करने आते हैं. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में शुभमन की जबरा फैन उन्हें स्टेडियम में चीयर कर रही हैं. इतना ही नहीं, इस फैन गर्ल ने अपने इंस्टाग्राम पर कई और वीडियो शेयर किए हैं, जिसमें वह अपने फेवरेट क्रिकेटर को कभी फ्लाइंग किस तो कभी नजर उतारते नजर आ रही है.
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि जब भी शुभमन बैटिंग करने आते हैं तो ये फैन गर्ल उन्हें चीयर करती है. वहीं, आउट होने पर नजर उतारते भी दिखाई देती है. इतना ही नहीं, जब शुभमन मैदान पर होते हैं तो ये फैन गर्ल उन्हें फ्लाइंग किस भी देती है. इस फैन गर्ल का नाम shaini jetani है और उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल @shainijetani.9 पर कई वीडियो शेयर किए हैं. इंस्टाग्राम प्रोफाइल के मुताबिक, ये फैन गर्ल पेशे से पायलट, सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर और मॉडल है. इनके इंस्टाग्राम हैंडल पर दो लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.
वीडियो देख यूजर्स ने यूं किया रिएक्ट
शुभमन के फैन गर्ल के इंस्टा हैंडल पर शेयर किए वीडियो पर कई इंटरनेट यूजर्स ने अपना रिएक्शन दिया है. एक यूजर ने लिखा, "आप जब भी जाती हैं तो गुजरात मैच हार जाता है." एक और यूजर ने लिखा, "एक फैन गर्ल तो मैं भी डिजर्व करता हूं." वहीं, एक और यूजर ने लिखा, "लगता है ये लड़की नागमणि लेकर ही मानेगी."
ये भी पढ़ें-
Video: चलती ट्रेन में महिला की दबंगई, बिना टिकट दूसरे की सीट पर बैठी और उठने से किया मना