Trending News: टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने हाल ही में  44 अरब डॉलर में ट्विटर का मालिकाना हक पाया है, जिसके बाद अब भारतीय क्रिकेटर शुभमन गिल ने शुक्रवार को ट्विटर पर एलन मस्क को फूड डिलीवरी एप्प स्विगी को खरीदने के लिए कहा है. शुभमन गिल स्विगी की फूड डिलीवरी को लेकर काफी परेशान नजर आ रहे हैं. उन्होंने फूड डिलीवरी में होने वाली देरी के चलते एलन मस्क से यह अनुरोध किया है.


दरअसल हाल ही में ट्विटर के साथ हुए 44 बिलियन डॉलर की डील के बाद एलन मस्क सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं. उन्हें लेकर माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर पोस्ट की बाढ़ आ गई है. जिसमें भारतीय क्रिकेटर शुभमन गिल भी शामिल हो गए हैं. भारतीय क्रिकेटर शुभमन गिल ने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर किया जिसमें टेस्ला प्रमुख से फूड डिलीवरी ऐप स्विगी का अधिग्रहण करने का अनुरोध किया गया था.






शुभमन गिल ने ट्वीट करते हुए लिखा 'एलन मस्क, कृपया स्विगी खरीदें ताकि वे समय पर डिलीवरी कर सकें.' शुभमन गिल ने यह पोस्ट शुक्रवार को अपने ट्विटर अकाउंट से किया है. वहीं इस पोस्ट में वह स्विगी के समय पर फूड डिलीवरी नहीं कर पाने के लेकर परेशान नजर आ रहे हैं. जिस कारण मजाकिया अंदाज में उन्होंने यह पोस्ट की है. फिलहाल उनकी यह पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है. जिस पर यूजर्स लगातार अपने रिएक्शन दे रहे हैं.






फिलहाल खबर लिखे जाने तक शुभमन गिल की इस पोस्ट को 62 हजार से ज्यादा लाइक्स और 3 हजार से ज्यादा रिट्वीट मिल गए हैं. इस बीच कुछ यूजर्स शुभमन गिल की इस बात से बिल्कुल भी सहमत नहीं हुए और अपनी राय रख रहें हैं. एक यूजर का कहना है कि 'मुझे यकीन है कि अगर चीजें थोड़ी देर से आती हैं तो आप नहीं मरेंगे. डिलीवरी पार्टनर के लिए कुछ सहानुभूति रखने की कोशिश करें.'


इसे भी पढ़ेंः
Watch: क्रिएटिव गाड़ी पर दूध बेचता नजर आया शख्स, इन्नोवेशन पर फिदा हुए आनंद महिंद्रा 


Watch: ऋषिकेश में राफ्टिंग के दौरान नदी में गिरीं दो युवतियां, सेना के जवानों ने किया रेस्क्यू