कई बार लोग ऑनलाइन मीटिंग के दौरान वीडियो या ऑडियो म्यूट करना भूल जाते हैं. ऐसे में उनकी हरकतें कैमरे में कैद हो जाती हैं. सोशल मीडिया पर एक ऑडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरीए एक ऑनलाइन क्लास चल रही थी जिसमें 100 से ज्यादा लोग शामिल थे. इसी बीच श्वेता नाम की स्टूडेंट ने मीटिंग के दौरान ही अपनी किसी दोस्त के साथ बात करने में बिजी हो गई. श्वेता इसकदर बिजी हुई कि वह माइक ऑफ करना ही भूल गई.


मीटिंग में शामिल 100 से अधिक लोगों ने श्वेता की सारी बातें सुन ली. वे लगातार ही श्वेता को अपना माइक बंद करने की अपील करते रहे लेकिन श्वेता कॉल पर बिजी रही. श्वेता की बातें सुनकर कुछ लोग डिस्टर्ब हो गए और एक दूसरे से उसे फोन कर माइक ऑफ करने की बात करने लगे.





श्वेता से कई बार माइक ऑफ करने की हुई अपील 


श्वेता की बातें लोगों को अच्छी नहीं लग रही थी. दरअसल, वह किसी शख्स के बारे में अपनी दोस्त से बातें कर रही थी. वह उस शख्स के कैरेक्टर पर सवाल उठा रही थी. श्वेता और उसकी दोस्त की निजी बातें चैट रूम में मौजूद सैकड़ों लोग सुन रहे थे. वे बार बार बोल रहे थे, "श्वेता अपना माइक बंद कर लो प्लीज" लेकिन श्वेता उनकी बातें नहीं सुन रही थी.


सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ऑडियो 


देखते ही देखते यह ऑडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. लोग इसपर मीम भी बना रहे हैं. साथ ही साथ लोग एक दूसरे को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान माइक और कैमरा बंद कर रखने की भी सलाह देते नजर आ रहे हैं. इधर कई ब्रांड्स ने भी श्वेता की स्टोरी पर ब्रांड ऐड बनाकर शेयर किया है.


इसे भी पढ़ेंः


केरल चुनाव से पहले बीजेपी का बड़ा दांव, 'मेट्रो मैन' ई श्रीधरन जल्द पार्टी में हो सकते हैं शामिल


Unnao Case: प्रियंका गांधी बोलीं- उन्नाव की घटना दिल दहला देने वाली, तीसरी लड़की को इलाज के लिए पहुंचाया जाए दिल्ली