खेत की रखवाली कर रहा था किसान, बाघ ने अचानक कर दिया हमला, खौफनाक वीडियो देखा क्या?
Viral Video: चीन के उत्तरी हिस्से में मौजूद हेइलोंगजियांग प्रांत से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. एक किसान, जो अपने खेत की रखवाली कर रहा था, पर एक जंगली साइबेरियन टाइगर ने हमला कर दिया.
![खेत की रखवाली कर रहा था किसान, बाघ ने अचानक कर दिया हमला, खौफनाक वीडियो देखा क्या? Siberian Tiger attacked a farmer guarding his farm in China video goes viral खेत की रखवाली कर रहा था किसान, बाघ ने अचानक कर दिया हमला, खौफनाक वीडियो देखा क्या?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/24/032b9246dd3c3ed3a880d248fdfb66221732450298140855_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Trending News: टाइगर बेहद खतरनाक और नरभक्षी जानवर होता है. किसी भी तरह के जानवर और इंसान को एक सेकंड में झपट ये शिकार करने में माहिर होते हैं. अब जरा सोचिए कि अचानक आपके सामने टाइगर आ जाए और आप पर हमला कर दे तो आप क्या करेंगे. जाहिर सी बात है आप इसे सोचकर ही घबरा गए होंगे. लेकिन ऐसा ही कुछ हुआ है एक किसान के साथ जो खेत पर अपनी फसल की रखवाली कर रहा था और अचानक उसके सामने टाइगर आ गया.
रखवाली कर रहे किसान पर टाइगर ने किया हमला
चीन में एक किसान पर टाइगर ने हमला कर दिया जैसा कि वायरल वीडियो में देखा जा सकता है. वायरल वीडियो में एक फार्म पर वेयर हाउस बना हुआ है जिसके बाहर कई सारा अनाज बिखरा हुआ है. इस अनाज की रखवाली के लिए वहां एक किसान डेरा डाले हुए था. खेत वाले हिस्से पर लोहे के गेट की फेंसिंग हो रही थी. तभी वहां एक टाइगर किसान पर अटैक करने के इरादे से लपका लेकिन लोहे के गेट से टकरा कर वापस लौट गया.
WATCH:A surveillance video taken on early Monday (November 18) showed the moment when a wild Siberian #tiger rammed itself into a large iron gate, narrowly missing a farmer in north China's Heilongjiang province. @visitheilongji1 pic.twitter.com/jPolsvrPyb
— ShanghaiEye🚀official (@ShanghaiEye) November 20, 2024
लोहे की फेंसिंग की वजह से बच गई जान!
चीन के उत्तरी हिस्से में मौजूद हेइलोंगजियांग प्रांत से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. एक किसान, जो अपने खेत की रखवाली कर रहा था, पर एक जंगली साइबेरियन टाइगर ने हमला कर दिया. इस घटना से वहां के एरिया में दहशत का माहौल है. जानकारी के अनुसार, घटना उस समय घटी जब किसान अपने खेत में काम कर रहा था. अचानक, पास के जंगल से एक साइबेरियन टाइगर खेत में आ धमका और किसान पर झपटने की कोशिश में लोहे के गेट से जा भिड़ा. किसान ने तुरंत खुद को बचाने की कोशिश की और जोर-जोर से चिल्लाने लगा, जिसके कारण आस-पास के अन्य लोग उसकी मदद के लिए दौड़े. किसान के चिल्लाने से टाइगर वहां से भाग गया.
कांप उठे यूजर्स
वीडियो को @ShanghaiEye नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक कई लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने इसे रिपोस्ट भी किया है. सोशल मीडिया पर यूजर्स वीडियो को लेकर हैरानी जता रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...जब मौत न लिखी हो तो इंसान टाइगर के सामने से भी बच निकलता है. एक और यूजर ने लिखा...किसान बहादुर होते हैं कोई शक नहीं. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...मैं अगर वहां होता तो टाइगर को इतना पास से देख पहले ही दम तोड़ चुका होता.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)