लोकसभा चुनाव के नतीजे सामने आने वाले हैं और इससे ठीक पहले एग्जिट पोल ने एक तस्वीर दिखाई है. एग्जिट पोल के नतीजों में मोदी सरकार एक बार फिर बहुमत के साथ सरकार बनाती दिख रही है, वहीं विपक्ष का दावा है कि ये तमाम कयास झूठे साबित होंगे. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि इंडिया गठबंधन को 295 सीटें मिलने जा रही हैं. ये बताने के लिए उन्होंने सिद्धू मूसेवाला के गाने '295' का सहारा लिया. इसके बाद से ही एक बार फिर ये हिट सॉन्ग ट्रेंड में है और लोग मूसेवाला को याद कर रहे हैं. लेकिन गाने का ये टाइटल 295 क्या है, शायद ही लोग इसके बारे में जानते होंगे. यहां तक कि मूसेवाला के फैंस को भी इसका मतलब पता नहीं होगा. 


राहुल गांधी ने किया 295 का जिक्र
दरअसल राहुल गांधी से जब पूछा गया कि इस लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन को कितनी सीटें मिलने वाली हैं, तो इस पर राहुल गांधी ने जवाब दिया- 'क्या आपने सिद्धू मूसेवाला का गाना 295 सुना है?' यानी उन्होंने बताया कि इस बार उनके गठबंधन को 295 सीटें मिल रही हैं. बता दें कि सिद्धू मूसेवाला का 295 गाना काफी हिट है. यही वजह है कि राहुल ने इसी का सहारा लेते हुए अपनी सीटों का दावा कर दिया. 


क्या है '295' का मतलब?
अब आपको बताते हैं कि इस गाने के टाइटल का क्या मतलब है. दरअसल 295 आईपीसी की एक धारा है, जिसे लेकर ये गाना बनाया गया था. आईपीसी की धारा 295ए  भारत के नागरिकों के किसी भी वर्ग के धर्म या धार्मिक मान्यताओं का अपमान या अपमान करने की कोशिश से जुड़ी हुई है. इसे पंजाब में होने वाले बेअदबी के मामलों से जोड़कर देखा गया था. इस गाने का के लिरिक्स थे- धर्मां दे नाम ते डिबेट मिलूगी, सच बोलेगा तु मिलु 295 जे करेगा तरक्की पुट हेट मिलुगी... इसका मतलब था कि धर्म के नाम पर डिबेट होती रहती है, अगर सच बोलोगे तो धारा 295 लगेगी और तरक्की करोगे तो नफरत मिलेगी. 


सिद्धू मूसेवाला पंजाब के एक मशहूर सिंगर थे और विवादों में भी रहे थे. इसके बाद उनकी 29 मई 2022 को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. हत्या के बाद सिद्धू मूसेवाला भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के कई देशों में बड़ा नाम बन गए और आज भी लोग उन्हें याद करते हैं. 


ये भी पढ़ें- दूल्हे ने दुल्हन के सामने किया ऐसा डांस कि शर्म से पानी-पानी हो गई पूरी बारात...यूजर्स बोले- इससे अच्छा तो कुंवारे मर जाएं