Trending Video: समुद्र को लोग इसलिए भी देखना चाहते हैं क्योंकि यह दिखने में बेहद खूबसूरत होता है, कभी कभी लोगों का समुद्र घूमने जाना पैसा वसूल हो जाता है क्योंकि वहां उन्हें कुछ रोचक नजारे दिख जाते हैं. ऐसा ही एक रोचक नजारा स्पेन के समुद्र तट पर दिखा जो आपकी रूह में सिहरन पैदा कर देगा.


सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में समुद्र तट पर 10 फीट की एक विशालकाय शार्क मछली देखी गई, इस समय कई सारे लोग बीच पर खड़े होकर समुद्र तट का आनंद ले रहे थे. इस अनोखे और खतरनाक वीडियो ने सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान अपनी और खींचा है.


शार्क को देख सहमें लोग


शार्क एक बहुत ही खतरनाक जीव है, जिसके जबड़े में अगर बड़े से बड़ा जानवर भी फंस जाए तो वो मौत को गले लगाकर ही वहां से पार पाता है. ऐसे में 5 से 6 फीट के इंसान तो शार्क के लिए कुछ भी नहीं है. फर्ज कर लो कि आपके सामने एक 10 फीट लंबी विशालकाय शार्क आ जाए तो आपकी क्या हालत होगी? स्पेन में समुद्र के तट पर गर्मी से निजात पाने पानी में खेलने आए कुछ लोग उस वक्त सहम गए जब उनके सामने एक विशालकाय शार्क समुद्र के तट पर आ गई. डेली मेल की मानें तो यह घटना सोमवार को शाम 5 बजे गैलिशियन प्रांत ला कोरुना के मैनन शहर के पास स्थित पोर्डो डी बारेस के समुद्र तट पर हुई.


देखें वीडियो






दोबारा नजर आई शार्क


शार्क को लेकर वहां के अधिकारियों ने कहा कि चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि इसे हानिरहित बेसकिंग शार्क के रूप में पहचाना गया है, जो कि एक लुप्तप्राय प्रजाति है. इस बारे में बात करते हुए, स्थानीय मेयर अफ्रेडो डोवाले ने बताया कि उन्होंने तटरेखा के इतने करीब इस तरह की शार्क नहीं देखी थी, शायद यह पानी के बढ़ते तापमान की वजह से तट तक आ गई थी.इसके बाद मंगलवार को भी इस तरह की दूसरी शार्क देखी गई, लेकिन इस बार वो तट से दूर थी. यह आयरशायर के मैडेंस तट नामक स्कॉटिश गांव के एक समुद्र तट पर दिखाई दी. यह शार्क जो सोमवार को दिखाई दी थी इसे फिरोजा नाम से जाना जाता है, जिस तरह से यह तैर रही थी उससे प्रतीत हो रहा था कि शार्क भ्रमित है या फिर बीमार है.


जून में शार्क के दिखने पर बंद हो गया था समुद्र तट


इस साल जून में, स्पेनिश पुलिस ने ग्रैन कैनरिया के तट पर तैरती हुई एक हैमरहेड शार्क की खौफनाक फुटेज शेयर की थी. इस विशालकाय मछली के दिखने के बाद टेल्डे शहर के मशहूर मेलेरा बीच को भी बंद कर दिया गया था. ऑनलाइन मौजूद अन्य फुटेज में भी घबराए हुए तैराकों को किनारे की ओर भागते हुए और पानी से बाहर निकलते हुए देखा गया था. सौभाग्य से, किसी को चोट नहीं लगी, क्योंकि मछली थोड़ी देर के बाद गहरे पानी में चली गई थी.


यूजर्स ने दी प्रतिक्रियाएं


वीडियो को @MailOnline के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे हजारों लोगों ने देखा है. वीडियो पर यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही हैं. एक यूजर ने लिखा...यह किस प्रकार की शार्क है. एक और यूजर ने लिखा...अब वक्त है शार्क को बचाने का. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...लोगों को समुद्र तट की सैर करते हुए सावधान रहने की जरूरत है.


यह भी पढ़ें: कपल ने शादी करने के महज तीन मिनट बाद ले लिया तलाक, वजह सुनकर हैरान रह जाएंगे आप