(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
डांस ग्रुप में शामिल होने के लिए शख्स ने लगाई ट्रिक, जबरदस्त मूव्स से लोगों को बनाया दीवाना
सोशल मीडिया पर डांस वीडियो की काफी भरमार होती है, इन दिनों यूजर्स को एक सरदार का डांस मूव्स काफी पसंद आ रहा है, जिसे देख हर कोई रोमांचित हो रहा है.
इन दिनों सोशल मीडिया पर कब कौन सा वीडियो वायरल हो जाए, इसका अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है. यूजर्स सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो को देखना ज्यादा पसंद करते हैं, जिसमें उन्हें रोमांच से भरपूर कंटेंट देखने को मिलता है. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो अमेरिका के वर्जीनिया से सामने आया है, जिसे देख हर कोई काफी रोमांचित हो रहा है.
अमूमन हम सभी ने सरदारों को ढोल की थाप पर बड़ी ही आसानी से भांगड़ा करते और उस पर थिरकते देखा है. सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में अमेरिका के वर्जीनिया में जॉर्ज मेसन यूनिवर्सिटी के छात्र समिंदर सिंह ढींडसा को शानदार अंदाज में डांस मूव्स दिखाते देखा जा रहा है, जिसे देख हर कोई रोमांचित और उनकी ओर आकर्षित हो रहा है.
View this post on Instagram
दरअसल सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में समिंदर सिंह ढींडसा को फुटपाथ पर नाच रहे लोगों के एक ग्रुप से घुलने-मिलने के लिए खास ट्रिक लगाते देखा जा रहा है. वीडियो में देखा जा रहा है कि वह फ्लोरिडा के मियामी में एक फुटपाथ पर हिप हॉप डांसर्स के सामन खड़े हुए हैं. इसके साथ ही उन्हें धीरे-धीरे थिरकते देखा जा रहा है, जिसके कारण डांस कर रहे ग्रुप का एक शख्स उन्हें अपने साथ डांस करने के बोलता है.
जिसके बाद समिंदर सिंह ढींडसा डांस ग्रुप में शामिल हो जाते हैं और वहां खड़े हर एक शख्स को अपने बेहतरीन डांस मूव्स से हैरान कर देते हैं. जिसे देख वहां खड़ा हर एक शख्स उनकी सराहना करते हुए तालियां बजाते देखा जा सकता है. वीडियो को समिंदर सिंह ढींडसा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है. जिसे सोशल मीडिया पर 6 लाख से ज्यादा व्यूज और 67 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल गए हैं.
इसे भी पढ़ेंः
शख्स ने तैयार किया बिना बिजली से चलने वाला लकड़ी का ट्रेडमिल, वीडियो देख मंत्री केटीआर ने की तारीफ
बंदरों को डराने के लिए नया पैंतरा, रेल अधिकारियों ने स्टेशन पर लगाए लंगूर के पोस्टर