Viral Video: सड़क पर निकली Silent Baraat, बारातियों ने जमकर किया डांस, अनोखे तरीके से बजाया म्यूजिक
Silent Barat Video: बारात है जिसमें ना संगीत है ना शोर शराबा है. बाराती चुपचाप बारात के साथ चले जा रहे हैं लेकिन उनके कानों में हेडफोन लगे और सभी अपने हेडफोन से गाने सुन रहे हैं और डांस करते हुए जा रहे हैं.
![Viral Video: सड़क पर निकली Silent Baraat, बारातियों ने जमकर किया डांस, अनोखे तरीके से बजाया म्यूजिक Silent Barat came out on the road played music in a unique way video goes viral Viral Video: सड़क पर निकली Silent Baraat, बारातियों ने जमकर किया डांस, अनोखे तरीके से बजाया म्यूजिक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/07/5d1e76b94ed27de647209c16dcc4c5761704608969536907_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Silent Barat Video: जब किसी की शादी होती है तो उसकी शादी में सबसे अहम यह वक्त होता है वह बारात का वक्त होता है. शादी के दौरान जो डांस होता है इसका एक अलग ही मजा होता है. संगीत बचता है सड़कों पर लोग देखते हैं झूमते हैं गाते हैं खूब इंजॉय करते हैं. लेकिन क्या हो जब शादी में बारात जाए और संगीत ना बजे. बारात चुपचाप अपने स्थान पर चली जाए. क्या कहेंगे आप ऐसी बारात को? क्या होगा ऐसी बारात में जाने वाले बारातियों का हाल. सोशल मीडिया पर ऐसी एक वीडियो वायरल हो रही है. जिसमें एक साइलेंट बारात जा रही है यानी की बारात में कोई शोर शराबा नहीं है. कोई गाना नहीं बज रहा. लेकिन फिर भी बाराती डांस कर रहे हैं. कैसे आइए जानते है.
साइलेंट बारात हो रही वायरल
जब यह बारात निकली तो उसे देखने वाले काफी चौंक गए. आखिर यह कैसी बारात है जिसमें ना संगीत है ना शोर शराबा है. बाराती चुपचाप बारात के साथ चले जा रहे हैं. लेकिन उनके कानों में हेडफोन लगे और सभी अपने हेडफोन से गाने सुन रहे हैं और डांस करते हुए जा रहे हैं. लोगों को यह तरीका काफी अजीब लगा. लेकिन संबंधित लोगों ने बताया कि उन्होंने यह इसलिए किया क्योंकि जहां से बारात गुजारनी थी. वहां एक कैंसर हॉस्पिटल था.
वह नहीं चाहते थे कि वहां रहने वाले पेशेंट को कोई तकलीफ हो तेज संगीत से शोर शराबे से. इसीलिए इन लोगों ने रणबीर कपूर और अनुष्का शर्मा की फिल्म 'ए दिल है मुश्किल' में कानों में हेडफोन लगाकर क्लब में डांस करने वाले सीन से साइलेंट बारात का आइडिया लिया. सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
View this post on Instagram
लोगों को खूब पसंद आ रहा है यह तरीका
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को @shefoodie अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो को अब तक साढ़े सात लाख के करीब लोग देख चुके हैं. लोगों की इस पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा 'लोगों को लगेगा पागल हो गए हैं लेकिन यह पर्यावरण के लिए अच्छा है.' एक और यूजर ने कमेंट किया 'लोग रास्ते पर पागल समझेंगे.' एक अनून ने मजाक किया कमेंट करते हुए लिखा 'नागिन सॉन्ग मत बजाना यार वरना लोग बेवड़े समझेंगे.'
यह भी पढ़ें: Video: 'आगे का अपडेट देते रहना...',शादी की पहली रात पर कपल का रोमांस, खुद शेयर किया वीडियो, लोगों ने लिए मजे
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)