Video: किसी होटल के कमरे से कम नहीं है सिंगापुर एयरलाइन की फर्स्ट क्लास सीट! वीडियो हो रहा वायरल
Singapore flight scene: यह कोई पांच सितारा होटल का कमरा है.इन सीट्स को देखकर आप भी यही सोचेंगे कि वाह फ्लाइट हो तो ऐसी हो.इस फ्लाइट में आप अगर महीनों भी सफर करते रहें तो भी आपको थकान नहीं होगी.
![Video: किसी होटल के कमरे से कम नहीं है सिंगापुर एयरलाइन की फर्स्ट क्लास सीट! वीडियो हो रहा वायरल Singapore Airlines inside scene of business class seat video goes viral on social media trending Video: किसी होटल के कमरे से कम नहीं है सिंगापुर एयरलाइन की फर्स्ट क्लास सीट! वीडियो हो रहा वायरल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/10/18a508e77bf2a1a21bafdd21d69fc4ff1710074183067855_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Viral scene: कुछ फ्लाइट्स तो आपको हवा में ही फाइव स्टार होटल वाली फील दे देती हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जो कि सिंगापुर एयर लाइन का बताया जा रहा है. वीडियो में सिंगापुर एयर लाइन के फर्स्ट क्लास की सीट्स को दिखाया गया है, जो किसी फाइव स्टार होटल के कमरे जैसी मालूम हो रही है. आइए आपको बताते हैं क्या है पूरी खबर.
दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक फ्लाइट में कैमरा से शूट कर रहा शख्स एंट्री लेता है जो कि सीधा एयरलाइन के विजनेस क्लास की ओर बढ़ता है. फ्लाइट अटेंडर उसे उसकी सीट की ओर लेकर जाती है. जैसे ही आप वीडियो में उस सीट को देखेंगे आप यकीन नहीं कर पाएंगे कि यह एक प्लेन के अंदर का नजारा है.
जी हां, सीट की जगह वहां डबल बेड लगे होते हैं, साथ ही बेड के आस पास दो बड़ी सोफा चेयर भी लगी होती है. जिसे देखकर लगता है कि यह कोई पांच सितारा होटल का कमरा है. इन सीट्स को देखकर आप भी यही सोचेंगे कि वाह फ्लाइट हो तो ऐसी हो. इस फ्लाइट में आप अगर महीनों भी सफर करते रहें तो भी आपको थकान नहीं होगी.
देखें वीडियो
First class on a Singapore Airlines plane pic.twitter.com/SCAGwFcn6h
— Massimo (@Rainmaker1973) March 9, 2024
वीडियो को @Rainmaker1973 नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अभी तक 22 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है, तो वहीं लगभग 1 लाख लोगों द्वारा पोस्ट को लाइक किया गया है. लोग इस पर अपना अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...बस इसी तरह की फ्लाइट में सफर करने का मेरा भी सपना है. एक और यूजर ने लिखा.....यह दुनिया की सबसे बेस्ट एयर लाइन है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा....यह सबसे बेहतरीन अनुभव होगा इसमें कोई शक नहीं है.
यह भी पढ़ें: Video: शंघाई का मैरिज बाजार, जहां अपने लिए हसबैंड-वाइफ ढूंढने आते हैं लोग, देखें वीडियो
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)