Viral News: घुमने जाने के लिए सबसे पहला ख्याल अगर आपको किसी चीज का आता है तो वो है होटल, कहीं घूमने जाना हो तो लोग सबसे पहले होटल की बुकिंग के बारे में सोचते हैं. लेकिन कैसा हो कि कोई होटल आपको फ्री में स्टे करवाए? जी हां सिंगापुर का एक होटल अपने कस्टमर्स को ऐसा ही कुछ ऑफर दे रहा है. दरअसल कहीं भी घुमने जाने के लिए जब आप होटल में ठहरते हैं तो आपको बारिश होने का डर अक्सर सताता होगा. कि कहीं बारिश हो जाने से आपका घुमने के लिए दिन खराब ना हो जाए. क्योंकि बारिश होने से आपकी छुट्टी का दिन तो खराब होता ही है ऊपर से आपको होटल का किराया भी एक्स्ट्रा देना पड़ता है. ऐसे में सिंगापुर का यह होटल आपके लिए क्या खास लेकर आया है, आइए आपको बताते हैं.


सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, सिंगापुर का एक फाइव स्टार होटल अपने ग्राहकों के लिए एक अनोखा ऑफर लेकर आया है.यह होटल बारिश की वजह से अपने गेस्ट का दिन खराब होने पर ना सिर्फ उन्हें फ्री स्टे देगा बल्कि उनका पूरा खर्चा भी उठाएगा. सिंगापुर में अक्सर आधे साल बारिश ही गिरती रहती है इसलिए सिंगापुर के लॉयन सिटी स्थित इंटरकांटिनेंटल होटल ने अपने ग्राहकों को खुश करने के लिए यह कदम उठाया है. इसके पीछे होटल का मकसद साफ है कि उनके मेहमानों की छुट्टीयों पर पानी ना फिरे.


ऐसे आया आईडिया
होटल के GM एंड्रियास क्रेमर ने सीएनएन से कहा कि एक दिन मैं अपने दोस्तों के साथ बात कर रहा था कि लग्जरी ट्रेवलिंग को और आगे कैसे ले जाया जाए तो मुझे एक दोस्त ने मजाक में कहा कि अच्छे मौसम की गारंटी दे दो. यह बात मेरे दिमाग में बैठ गई और मैंने इसे अपने होटल पर लागू कर दिया.


ऐसे मिलेगा ऑफर का फायदा
ऑफर के लिए होटल ने वाउचर सिस्टम रखा है. हालांकि यह रेन रेसिस्टेंस बीमा पैकेज में एक पेंच है. चेक इन करने वाले गेस्ट को कुछ वाउचर दिए जाएंगे जो कि दिन के उजाले में किसी भी चार घंटे के ब्लॉक में हुई बारिश पर मान्य होंगे. इसके लिए होटल की शर्त है कि बारिश 120 मिनट या उससे अधिक समय तक होनी चाहिए. होटल की शर्त के मुताबिक अगर बारिश होती है तो आपका वाउचर एक्टिव हो जाएगा. आप इन वाउचर्स को 6 महीने के भीतर कभी भी होटल आकर इस्तेमाल कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें: Video: पहले दिया गुलाब का फूल, फिर घुटने पर बैठकर किया प्रपोज, वायरल देख लोग बोले- 'मोमेंट है भाई...'