Viral Video: रेलवे लाइन और ट्रेन फ्लाइओवर के आसापस रहने वालों का जीवन अक्सर कोलाहल और हंगामे से भरा रहता है. समय-समय पर गुजरती ट्रेन और उसमें से लोगों के घरों में झांकते पैसेंजर्स आसपास रहने वालों के लिए बड़ी परेशानी का सबब बने हुए हैं. कोई अपनी घर की छत पर नहाता नजर आता है तो कोई किचन में खाना बनाता दिखाई पड़ता है. मतलब प्राइवेसी नाम की कोई चीज़ नहीं. भारत में कई लोग इस परेशानी को झेल रहे हैं. इससे बचने के लिए लोग अक्सर घरों की बालकनी में पर्दे लगा देते हैं. लेकिन हर किसी के लिए पर्दे लगाना भी आसान नहीं होता. हालांकि सिंगापुर में ट्रेन लाइन के आसपास रहने वाले लोगों को अपनी प्राइवेसी की कोई चिंता नहीं है. ऐसा इसलिए क्योंकि रिहायशी इलाकों से गुजरते वक्त यहां ट्रेन के शीशे धुंधले हो जाते हैं.          


सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें देखा जा सकता है कि रिहायशी इलाकों से गुजरते समय ट्रेन के शीशे धुधले हो जा रहे हैं. सिंगापुर सरकार की एजेंसी लैंड ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी की वेबसाइट के मुताबिक, ट्रेन सिंगापुर की बुकिट पंजंग लाइट रेल ट्रांजिट (LRT) है, जिसे सिंगापुर की फर्स्ट लाइट ट्रेन के रूप में भी जाना जाता है. इन ट्रेनों की स्मार्ट धुंध वाली कांच की खिड़कियां इंटरनेट पर चर्चा का मुद्दा बनी हुईं हैं. एलआरटी लाइन के आसपास रहने वाले लोगों की प्राइवेसी की रक्षा के लिए यह तकनीक अपनाई गई है.


यहां देखें वीडियो...



सिंगापुर ट्रेन का यह वायरल वीडियो देखें. बेशक आप अब सोच रहे होंगे कि काश भारत में भी ऐसी तकनीक वाली ट्रेनें चलतीं. इस वीडियो को Fascinating Footage नाम के एक यूजर ने शेयर किया है. वीडियो को शेयर किए जाने के बाद से अब तक 40 हजार बार देखा गया है. कैप्शन में लिखा गया है, 'सिंगापुर में एक ट्रेन जिसकी खिड़कियां रिहायशी ब्लॉक से गुजरते वक्त अपने आप धुंधली हो जाती हैं. एक यूजर ने कहा, 'आप लोगों ने प्राइवेसी को बहुत सीरियसली लिया है.' एक यूजर ने यह भी कहा, 'सिंगापुर अद्भुत है.'


ये भी पढ़ें: गर्लफ्रेंड का खौफ: दूसरी प्रेमिका के साथ न्यू ईयर मनाना पड़ा भारी, झूठी किडनैपिंग का राज खुला तो पिट गई भद्द