सिंगर गुरु रंधावा ने शेयर किया सड़क किनारे खाना बनाते नन्हे से बच्चे का वीडियो, लोगों का पसीजा दिल
जिस उम्र में इस बच्चे के हाथ में खेलने के लिए खिलौने होने चाहिए थे, जिस उम्र में मां-बाप अपने बच्चों को पालते हैं उस उम्र में यह बच्चा अपने घर को चलाने के लिए सड़क किनारे भोजन पकाकर बेच रहा है.
बड़े ही खुशनसीब होते हैं वो बच्चे जिन्हें खेलने के लिए खिलौने, पढ़ाई के लिए किताबें और पेट भरने के लिए दो वक्त का खाना नसीब होता है. दुनिया में ऐसे लाखों बच्चे हैं जिन्हें ये चीजें समय पर मिल ही नहीं पातीं और यदि मिलीं भी तो वक्त-बेवक्त मिलीं. सोशल मीडिया पर एक नन्हे से मासूम बच्चे का एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आपका दिल पिघल जाएगा. जिस उम्र में इस बच्चे के हाथ में खेलने के लिए खिलौने होने चाहिए थे, जिस उम्र में मां-बाप अपने बच्चों को पालते हैं उस उम्र में यह बच्चा अपने घर को चलाने के लिए सड़क किनारे भोजन पकाकर बेच रहा है. वीडियो देखने के बाद आप क्या हर किसी का दिल पिघल जाएगा. वीडियो में आप देखेंगे के एक 6-7 साल की उम्र का बच्चा सड़क के किनारे चाइनीज फूड बनाकर बेच रहा है. बच्चे की हाइट बेहद कम है इसलिए वह स्टूल पर खड़े होकर चाउमीन बना रहा है.
View this post on Instagram
गुरु रंधावा ने शेयर किया वीडियो
इस वीडियो को प्रसिद्ध गायक गुरु रंधावा ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वीडियो को अब तक 20 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. जनता को बच्चे का यह वीडियो खासा प्रभावित कर रहा है. गुरु रंधावा ने वीडियो शेयर कर इसके कैप्शन में लिखा- ‘भगवान हर उस बच्चे पर अपनी कृपा बनाए रखे, जो अपने परिवार को दो वक्त की रोटी देने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है.’ वीडियो को सोशल मीडिया पर जबरदस्त रिएक्शन मिला है. एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट कर लिखा- भगवान इतने छोटे बच्चों को ऐसे दिन न दिखाए. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- ‘ओह…इतनी छोटी उम्र में भी काम. भगवान इस बच्चे का भला करे.’ हालांकि, कुछ लोगों को बच्चे के भविष्य की भी चिंता सता रही है.
यह भी पढ़ें:
काश मैं पुतिन की मां होती... रूस-यूक्रेन में जंग के बीच अमेरिकी अभिनेत्री हुईं इस वजह से ट्रोल
पंडित जी ने की ऐसी मजेदार बात, ठहाके लगाकर हंसने लगी दुल्हन, कुछ नहीं बोल पाया दूल्हा