Singer Trending Video: सिंगर और राइटर हैरी स्टाइल्स (Harry Styles) ने पर्थ में अपने कंसर्ट के दौरान अपने ही जूते में पानी डालकर पी लिया. सोचिए ये पढ़ने में ही इतना अजीब लग रहा है तो इस वीडियो को देखने के बाद लोगों को कितना वियर्ड फील हो रहा होगा. ये भी बात जाने दिया जाए तो सवाल ये उठता है कि सिंगर को ऐसा करने में कैसा महसूस हुआ होगा और उसने ऐसा क्यों किया. आप भी यही सोच रहे होंगे.


इंग्लिश सिंगर हैरी स्टाइल्स का एक लेटेस्ट वीडियो ऑनलाइन सामने आया है जिसे देखकर कोई भी दंग रह जायेगा. उन्होंने एक फेमस ऑस्ट्रेलियाई परंपरा को आगे बढ़ाते हुए, पर्थ में हो रहे संगीत कार्यक्रम में दर्शकों को हैरान कर दिया. पर्थ में 20 फरवरी की रात हुए ऑस्ट्रेलियाई संगीत कार्यक्रम के दौरान हैरी ने अपने स्नीकर से पानी पीकर अपने प्रोग्राम की शुरुआत की. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर आप भी दंग रह जायेंगे.


वीडियो देखिए:






क्या है ये परंपरा..?


इस वायरल वीडियो में, आप सिंगर स्टेज कर माइक के पास खड़ा देख सकते हैं. अपनी परफॉर्मेंस के बीच सिंगर भीड़ के साथ अचानक बातचीत करने लगते हैं. इसके तुरंत बाद हैरी स्टाइल्स एक अजीबोगरीब ऑस्ट्रेलियाई शराब पीने की परंपरा में भाग लेते दिखाई देते हैं, जिसे शूय (Shoey) कहा जाता है. फॉर्मूला वन के ड्राइवर डेनियल रिकियार्डो की ये पॉपुलर परंपरा शूय ऐसे होती है जब कोई शख्स एक जूते में शराब डालता है और उसे पीता है. हालांकि, सिंगर हैरी ने शराब की जगह पानी का इस्तेमाल किया.


वीडियो में ऐज़ इट वाज़ के सिंगर को वहां मौजूद पब्लिक से यह पूछते हुए दिखाया गया है, "क्या किसी के पास ऐसा पेय है जिसे उधार देने में उन्हें आपत्ति नहीं होगी?" वह अपने फैंस से आगे पूछते हैं, "क्या हम पानी के साथ शो कर सकते हैं या यह नियमों के खिलाफ है? नहीं?" हैरी स्टाइल्स ने ऑस्ट्रेलिया की इस परंपरा का प्रदर्शन किया और सिंगर ने स्टेज पर सबके सामने अपने स्नीकर का पानी पिया.


क्या है सिंगर की राय..


शो के बाद हैरी ने इस अजीबोगरीब परंपरा अपनी राय रखी और कहा है कि, "मैं एक अलग व्यक्ति की तरह महसूस करता हूं. मुझे खुद पर शर्म आती है. यह बहुत पर्सनल लगता है. इतने सारे लोगों के साथ साझा करने के लिए इतना अंतरंग क्षण.. मैं अपने चिकित्सक के साथ इस बारे में विस्तार से चर्चा करूंगा.यह सबसे घृणित परंपराओं में से एक है.."
आपको बता दें कि इससे पहले भी ऑस्ट्रेलिया में हुए कई कार्यक्रमों के दौरान इस तरह का प्रदर्शन किया गया है. पोस्ट मेलोन और देशी गायक केसी मुस्ग्रेव भी इस ऑस्ट्रेलियाई परंपरा का प्रदर्शन कर चुके हैं.


ये भी पढ़ें: मैं फिर भी तुमको चाहूंगा... मजदूर लड़के ने गाया बढिया गाना