Viral Video: लाइव म्यूजिकल शो में अक्सर आपने सिंगर के अच्छा गाने पर तालियों की गरगराहट और बारिश देखी होगी. पर क्या कभी नोटों की बारिश देखी है, बारिश भी ऐसी की नोटों से एक शूटकेस भर जाए. सुनकर आप हैरान हो रहे होंगे, लेकिन ये हकीकत है. लाइव कार्यक्रम के दौरान सिंगर पर नोटों की ऐसी बारिश गुजरात के अहमदाबाद के लोकदैरा में देखने को मिली. इस कार्यक्रम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला.


तुलसी विवाह पर आयोजित हुआ था कार्यक्रम


गुजरात की मशहूर क्लासिकल सिंगर उर्वशी रादादिया ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट की है. इसमें उन्होंने अपने एक कार्यक्रम का जिक्र किया है, जिसका आयोजन अहमदाबाद के लोकदैरा में तुलसी विवाह के मौके पर किया गया था. इस वीडियो में दिख रहा है कि किस तरह उर्वशी के गाने के दौरान एक शख्स नोटों से भरी बाल्टी लेकर आता है और उवर्शी रादादिया पर नोटों की बारिश करने लगता है. यह सिलसिला यहीं नहीं रुकता. मंच पर मौजूद और मंच के नीचे खड़े दूसरे लोग लगातार नोटों की बारिश करते रहते हैं. पूरा स्टेज नोटों से भर जाता है. इस वीडियो को पोस्ट करते हुए रादादिया लिखती हैं कि आपके अमूल्य प्यार के लिए आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद. उर्वशी के मैसेज में उस ग्रुप का भी जिक्र है, जिसने इस कार्यक्रम का आयोजन किया था. यह कार्यक्रम हीरावाड़ी समूह की ओर से आयोजित किया गया था.



कौन हैं उर्वशी रादादिया


उर्वशी रादादिया गुजरात के अहमदाबाद में रहती हैं. वह एक क्लासिकल सिंगर हैं. उनकी फैन फॉलोइंग काफी अच्छी है. पारंपरिक कार्य़क्रमों के लिए उनकी काफी डिमांड रहती है.


ये भी पढ़ें


Viral Video: सुरक्षा गार्ड ने प्लेन में शराब ले जाने से किया मना, फिर महिलाओं ने किया ये काम, देखें मजेदार वीडियो


Chocolate Corn: Oreo पकौड़े के बाद मार्केट में नया आया चॉकलेट भुट्टा, देखें Viral Video